बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर एक लड़की से शादी की और दहेज में लाखों रुपये वसूल लिए. लेकिन जब उसकी सच्चाई सामने आई, तो मामला खुल गया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मामला बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के बांसदेवा गांव की रहने वाली अनुष्का नाम की युवती से जुड़ा है. अनुष्का ने बलिया के पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र देकर बताया कि उसका परिवार फिलहाल कोलकाता के कृपानाथ दत्ता रोड, चितपुर में रहता है.
शादी की बात रिसड़ा (पश्चिम बंगाल) के शशिभूषण दुबे नाम के व्यक्ति ने तय करवाई थी. उसने अनुष्का के पिता को बताया कि बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव का रहने वाला वीरेंद्र कुमार का बेटा सुधीर कुमार राम 2021 बैच का आईपीएस अधिकारी है.
लड़के के परिवार से मुलाकात के दौरान भी यही बताया गया कि सुधीर राजस्थान में आईपीएस पद पर कार्यरत है. इस पर विश्वास करते हुए अनुष्का के परिवार ने शादी के लिए हामी भर दी. दोनों की शादी 2 मार्च 2025 को कोलकाता के काशीपुर स्थित एक कम्युनिटी हॉल में हुई. शादी के समय दहेज में 10 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान दिए गए.
शादी के बाद सुधीर ने अनुष्का को कभी अपने गांव, तो कभी मऊ जिले के एक होटल में ठहराया. कुछ समय बाद अनुष्का को पति के व्यवहार पर शक होने लगा. जब उसने जांच-पड़ताल की, तो पता चला कि सुधीर न तो आईपीएस अधिकारी है और न ही किसी सरकारी नौकरी में है. पूरी कहानी झूठी थी.
अनुष्का ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की. एसपी के आदेश पर दोकटी थाने की पुलिस ने जांच शुरू की और सुधीर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को उसके हृदयपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है कि इस ठगी में और कौन-कौन शामिल था.