menu-icon
India Daily

गैंगरेप के आरोपी यूपी पुलिस दरोगा पर 50 हजार का इनाम, पुलिस की 4 टीमें कर रही हैं तलाश

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा ने खाकी को शर्मसार कर दिया. गोरखपुर निवासी दरोगा ने एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप किया.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
गैंगरेप के आरोपी यूपी पुलिस दरोगा पर 50 हजार का इनाम, पुलिस की 4 टीमें कर रही हैं तलाश
Courtesy: X

उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा ने खाकी को शर्मसार कर दिया. गोरखपुर निवासी दरोगा ने एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप किया. कानपुर के सचेंडी इलाके में हुई इस वारदात के बाद आरोपी दरोगा अमित मौर्या लगातार फरार चल रहा है. पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने मामले की गंभीरता को देखते 50,000 रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. वर्दी की आड़ में हुई इस दरिंदगी ने पूरे महकमे में हड़कंप मचा दिया है.

यह है पूरा मामला

पीड़ित किशोरी ने आरोप लगाया था कि भीमसेन पुलिस चौकी में तैनात दरोगा अमित मौर्य और उसके साथी यूट्यूबर शिवबरन यादव ने सोमवार रात उसे जबरन एक स्कॉर्पियो कार में खींच लिया. उसके साथ उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म किया. मामले में मुख्य आरोपी यूट्यूबर शिवबरन यादव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

वहीं वारदात में इस्तेमाल की गई काली स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली गई है. हालांकि, दरोगा अमित मौर्या अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा है.

पुलिस की चार टीमें कर रही तलाश

फरार अमित मौर्या की तलाश के लिए पुलिस की चार विशेष टीमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों में खाक छान रही हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ और बनारस में उसकी लोकेशन मिली है. पिछले दो दिनों से उसका मोबाइल बंद होने के कारण वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा है.

आरोपी का पैतृक निवास गोरखपुर होने के कारण एक टीम वहां डेरा डाले हुए है. पुलिस ने दरोगा के परिजनों से भी संपर्क किया है ताकि उसे आत्मसमर्पण के लिए मजबूर किया जा सके.

पुलिस का बयान

इस मामले में पुलिस आयुक्त ने डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी और एसीपी पनकी शिखर को उनके पद से हटा दिया है, जबकि थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज समेत आरोपी दरोगा को निलंबित किया जा चुका है.

पुलिस लगातार जांच का दायरा बढ़ा रही है. क्षेत्र में मुस्तैदी और दरोगा को पकड़ने के लिए उसके घर से लेकर कई जगहों पर पुलिस बल रात-दिन तैनात हैं.  वहीं कई लोगों को कहना है कि क्या पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है.