share--v1

UP Madarsa: यूपी में खत्म होगा गजवा-ए-हिंद, 13 हजार मदरसों पर होगा बुलडोजर एक्शन!

auth-image
India Daily Live
फॉलो करें:

 

UP Madarsa: यूपी के 13 हज़ार मदरसे अवैध पाए गए हैं. इन पर जल्द ही योगी सरकार ऐक्शन ले सकती है. SIT की जांच में इन मदरसो को लेकर चौंकाने वाले तथ्य  सामने आए हैं. बताया गया है कि इन मदरसों को अरब देशों से फंडिंग मिली है.  

आरोप है कि ये मदरसे फंडिंग की जानकारी नहीं दे सके...किसने कितना पैसा दिया ये नहीं बता सके... जिसके बाद SIT ने यूपी सरकार से इन मदरसों को बंद करने की सिफ़ारिश कर दी क्योंकि चुनाव नज़दीक हैं लिहाज़ा विपक्ष को इसमें सियासत नज़र आ रही है... विपक्षी दलों का कहना है कि बीजेपी की सरकार एक मज़हब को टारगेट कर हिंदुओं को ख़ुश करना चाहती है ताकि इसका फ़ायदा चुनावों में उठाया जा सके.

क्या वाकई इन आरोपों में दम है या फिर अवैध मदरसों में आतंकी ताक़तें सक्रिय हैं. योगी सरकार की इस कार्रवाई में कितनी सच्चाई है और कितनी सियासत. इसे टटोलने की कोशिश करेंगे. हमारे साथ एक बड़ा पैनल होगा जिससे हम इसी मसले पर चर्चा करेंगे लेकिन सबसे पहले वो तीन अहम सवाल जान लेते हैं जिनके इर्द गिर्द आज की चर्चा रहने वाली है.