menu-icon
India Daily

सलमान खान को 'देशद्रोही' बताने वाले यूपी के मंत्री का यू-टर्न, अब किंग खान को लेकर दिया 'भड़काऊ' बयान

मंत्री ने कहा कि सलमान को पाकिस्तान से ज्यादा लगाव है, वे पाकिस्तान और बांग्लादेश का समर्थन करते हैं. हिंदुओं से पैसा कमाते हैं लेकिन मुसलमानों की मदद करते हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि सलमान को फांसी होनी चाहिए और लोगों से अपील की कि उनकी फिल्में देखना बंद कर दें. यह करीब 41 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे राजनीतिक और मनोरंजन जगत में हंगामा मच गया.

antima
Edited By: Antima Pal
सलमान खान को 'देशद्रोही' बताने वाले यूपी के मंत्री का यू-टर्न, अब किंग खान को लेकर दिया 'भड़काऊ' बयान
Courtesy: x

यूपी: उत्तर प्रदेश योगी सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह एक बार फिर अपने तीखे बयानों से सुर्खियों में आ गए हैं. 14 जनवरी 2026 को अलीगढ़ दौरे के दौरान दिए गए बयान में उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को 'देशद्रोही' करार दिया.

सलमान खान को 'देशद्रोही' बताने वाले यूपी के मंत्री का यू-टर्न

मंत्री ने कहा कि सलमान को पाकिस्तान से ज्यादा लगाव है, वे पाकिस्तान और बांग्लादेश का समर्थन करते हैं. हिंदुओं से पैसा कमाते हैं लेकिन मुसलमानों की मदद करते हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि सलमान को फांसी होनी चाहिए और लोगों से अपील की कि उनकी फिल्में देखना बंद कर दें. यह करीब 41 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे राजनीतिक और मनोरंजन जगत में हंगामा मच गया.

वायरल होने और तीखी आलोचना के बाद 15 जनवरी को मंत्री ने सफाई जारी की. उन्होंने वीडियो में कहा कि वे असल में शाहरुख खान के बारे में बोल रहे थे, गलती से सलमान का नाम निकल गया. रघुराज सिंह ने सलमान को 'अच्छा अभिनेता' बताते हुए कहा- 'सलमान इस मामले में गंभीर हैं, वे शाहरुख की तरह मुसलमानों का सपोर्ट नहीं करते.' सफाई में उन्होंने शाहरुख पर नए आरोप लगाए - जैसे पाकिस्तान की मुश्किल में 265 करोड़ रुपये दिए, भारत में मॉब लिंचिंग पर बोलते हैं लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं की मौत पर चुप रहते हैं. मंत्री ने दोहराया कि शाहरुख 'देशद्रोही' हैं और फांसी के काबिल हैं.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

यह पूरा घटनाक्रम अब मीम्स, ट्रोल्स और बहस का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं कि 'सलमान मोदी के साथ पतंग उड़ा चुके हैं, शाहरुख सेल्फी ले चुके हैं - अब अगला नाम कौन?'  समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया- 'लगता है ये विशेष बयान देने से पहले यूपी के मंत्री जी सामान्य ज्ञान की बात भूल गए कि उनके सर्वेसर्वा ने कुछ साल पहले अभिनेता जी के साथ पतंग उड़ाई थी. कहीं ऐसा न हो ये बयान दिल्ली तक पहुंच जाए और मंत्री जी की डोर कट जाए...' 

अखिलेश ने इसे बीजेपी की दोहरी सोच बताया और कहा कि विकास की बजाय नफरत फैलाने पर फोकस है. ठाकुर रघुराज सिंह पहले भी कई विवादित बयानों के लिए चर्चित रहे हैं, जैसे धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणियां. योगी कैबिनेट में उनकी भूमिका राज्य स्तर की है, लेकिन ऐसे बयान पार्टी की इमेज पर असर डाल सकते हैं. फिलहाल सलमान या शाहरुख की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.