menu-icon
India Daily

सो रही पत्नी को सुला दी मौत की नींद, चक्की के पत्थर से की हत्या, जान बचाकर 13 साल का बेटी फरार

UP Man Kills Sleeping Wife: गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पैसों को लेकर हुए विवाद ने एक परिवार को तहस-नहस कर दिया. पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चक्की के पत्थर से वार कर हत्या कर दी और अपने 13 साल के बेटे को भी निशाना बनाने की कोशिश की, जो मौके से भाग निकला.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
UP Man Kills Sleeping Wife
Courtesy: Social Media

UP Man Kills Sleeping Wife: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पैसों को लेकर हुए विवाद ने एक परिवार को तहस-नहस कर दिया. पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चक्की के पत्थर से वार कर हत्या कर दी और अपने 13 साल के बेटे को भी निशाना बनाने की कोशिश की, जो मौके से भाग निकला.

36 साल की आशा भारती, जो कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिका थीं, अपने पति रवि प्रताप के साथ लगातार वित्तीय विवादों में उलझी थीं. रवि, जो एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं, कथित तौर पर अपनी पत्नी पर हर महीने 15,000 रुपये देने का दबाव डाल रहे थे. आशा ने इस मांग को पूरा करने से इनकार कर दिया और केवल 5,000 रुपये देने की पेशकश की. इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर तीखी बहस होती थी. पुलिस ने बताया, 'पैसों की मांग ने उनके रिश्ते को तनावपूर्ण बना दिया था'.

सोते समय बेरहमी से किया हमला

घटना की रात, रवि प्रताप ने अपनी सो रही पत्नी पर चक्की के पत्थर से हमला कर दिया. इस क्रूर हमले में आशा के सिर पर गंभीर चोटें आईं. शोर सुनकर उनका 13 साल का बेटा जाग गया और उसने अपनी मां को बचाने की कोशिश की. लेकिन रवि ने अपने बेटे पर भी हमला करने की कोशिश की. डर के मारे बेटा भाग निकला और पड़ोसियों को इस भयावह घटना की सूचना दी.

पड़ोसियों ने की मदद

पड़ोसियों ने तुरंत आशा को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने की व्यवस्था की, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने स्थानीय समुदाय में सदमे और गुस्से की लहर दौड़ा दी. एक पड़ोसी ने कहा, 'यह एक दुखद और क्रूर घटना है. हम सभी स्तब्ध हैं' .

गोला थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि रवि प्रताप घटना के बाद से फरार है. चतुर्वेदी ने कहा, 'हमने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा,'. पुलिस ने 13 साल के बेटे की तलाश भी शुरू कर दी है, जो इस घटना के बाद से लापता है.