International Flight Resumption: एयर इंडिया ने अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद स्थगित की गई कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आंशिक रूप से बहाल करने का फैसला किया है. कंपनी की एक आधिकारिक बयान में कहा कि 1 अक्टूबर 2025 तक उड़ान बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरतलब है कि 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक छात्रावास पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे में क्रू सहित कुल 260 लोगों की मौत हो गई थी.
एयर इंडिया ने बताया कि उड़ानों की आंशिक बहाली 1 अगस्त से शुरू होगी और जुलाई की तुलना में कुछ उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी. वहीं, पूरी बहाली अक्टूबर की पहली तारीख से की जाएगी. यह ‘सेफ्टी पॉज’ कंपनी को बोइंग 787 विमानों की अतिरिक्त जांच करने और पाकिस्तान एवं मध्य एशिया में एयरस्पेस प्रतिबंधों के चलते बढ़ी उड़ान समयसीमाओं के अनुसार समायोजन करने का मौका मिला.
बयान में यह भी कहा गया है कि कुछ मार्गों पर उड़ानों की संख्या कम की जा रही है. 1 अगस्त से 30 सितंबर के बीच अहमदाबाद से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए साप्ताहिक तीन उड़ानें चलाई जाएंगी, जबकि पहले अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए पांच उड़ानें चलाई जाती थीं.
इसके साथ ही दिल्ली से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए 24 साप्ताहिक उड़ानें, जो पहले कम कर दी गई थीं, 16 जुलाई से पुनः शुरू कर दी गई हैं. वहीं दिल्ली से स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख के लिए 1 अगस्त से साप्ताहिक चार की जगह पांच उड़ानें चलाई जाएंगी.
उत्तरी अमेरिका के कुछ प्रमुख शहरों जैसे वॉशिंगटन, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क, टोरंटो और वैंकूवर के लिए उड़ानें अभी भी थोड़ी कम रहेंगी. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न और सिडनी के लिए भी साप्ताहिक सात की जगह पांच उड़ानें ही संचालित होंगी.
एयर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया है कि 1 अगस्त से 30 सितंबर के बीच कुछ सेवाएं शेड्यूल से हटा दी जाएंगी और प्रभावित यात्रियों से संपर्क कर उन्हें वैकल्पिक उड़ान पर पुनः बुकिंग या पूरा रिफंड दिया जाएगा. कंपनी ने असुविधा के लिए खेद भी प्रकट किया है.