UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक शख्स ने गाड़ी चोरी के मामले में सुनवाई नहीं होने पर एसपी ऑफिस में खुद को आग लगा ली. पीड़ित को आग की लपटों के बीच घिरा देख मौके पर हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में लोगों ने किसी तरह से आग को बुझाया और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक ये मामला शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले ताहिर की कुछ समय पहले पिकअप गाड़ी चोरी हो गई थी. इस मामले की तहरीर लेकर पीड़ित थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक के चक्कर काट रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. अंत में हारकर पीड़ित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एसपी ऑफिस पहुंच गया. वहां काफी संख्या में लोग भी आए थे.
शाहजहाँपुर में पिकप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज न करने से आहत जिस युवक ने SP ऑफिस के सामने पहुंच कर आग लगाई है, उसको तत्काल सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा दी जाए और इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुक़दमा दर्ज कर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 5, 2024
जब FIR… pic.twitter.com/mNofa90uSr
यहां ताहिर ने खुद पर ज्वलनशील तेल डालकर आग लगा ली. पिता को आग की लपटों के बीच घिरा देख बच्चे व्याकुल हो उठे. पापा-पापा चिल्लाने लगे. उधर मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया. लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया और शख्स को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
इस मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि शाहजहांपुर में पिकअप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज न करने से आहत जिस युवक ने SP ऑफिस के सामने पहुंच कर आग लगाई है, उसको तत्काल सर्वश्रेष्ठ इलाज की सुविधा दी जाए. इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.