menu-icon
India Daily

UP Board Date Sheet 2026: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से होंगी शुरु, कक्षा 10-12वीं की डेटशीट जारी

इस बार भी दोनों परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जाएंगी. बोर्ड के अनुसार, परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी, यानी महज 15 कार्य दिवसों में सभी परीक्षाएं पूरी करा ली जाएंगी.

Kanhaiya Kumar Jha
UP Board Date Sheet 2026: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से होंगी शुरु, कक्षा 10-12वीं की डेटशीट जारी
Courtesy: Gemini AI

लखनऊ: एशिया के सबसे बड़ा शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2026 की हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है.

इस बार भी दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जाएंगी. बोर्ड ने विषयवार विस्तृत टाइमटेबल जारी करते हुए बताया कि परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी. यानी मात्र 15 कार्य दिवसों में सभी परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी.

दो पालियों में आयोजित होंगी परीक्षाएं

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए कहा कि इस बार भी परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होंगी. पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक चलेगी. कक्षा 10 की परीक्षा की शुरुआत 18 फरवरी को हिंदी विषय से होगी, जबकि कक्षा 12 के विद्यार्थियों की पहली परीक्षा सामान्य हिंदी विषय की होगी.

कितने छात्र होंगे शामिल?

बोर्ड की घोषणा के अनुसार, इस वर्ष कुल 52,30,297 विद्यार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होंगे. इनमें से 27,50,945 छात्र हाई स्कूल में और 24,79,352 छात्र इंटरमीडिएट में पंजीकृत हैं. इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के लिए प्रदेशभर में हजारों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

नकल मुक्त परीक्षा को लेकर की जा रही है तैयारी

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा प्रक्रिया को नकलमुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए इस बार विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और GPS सिस्टम के जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी. जिला स्तर पर पर्यवेक्षण समितियों का गठन किया जाएगा, जो परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करेंगी.

यूपी बोर्ड सचिव ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित साधनों के उपयोग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा केंद्रों के चयन से लेकर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा तक, हर चरण पर सख्त मॉनिटरिंग होगी.

इसके अलावा, बोर्ड ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी. स्कूलों को पहले से ही तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि परीक्षा सुचारू रूप से पूरी की जा सके.

52 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में होंगे शामिल

18 फरवरी से 12 मार्च 2026 तक चलने वाली इन परीक्षाओं में 52 लाख से अधिक छात्र अपनी मेहनत का प्रदर्शन करेंगे. यूपी बोर्ड का लक्ष्य है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से संपन्न हो. इस घोषणा के साथ ही प्रदेशभर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में परीक्षा की तैयारी का माहौल तेज हो गया है.