menu-icon
India Daily

'योगी राज' में बिना किसी डर के नाइट शिफ्ट करेंगी महिलाएं, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के उत्थान को लेकर एक बड़ा फैसला लिया. सरकार ने राज्य में महिलाओं को नाइट शिफ्ट करने की इजाजत दे दी है. इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
'योगी राज' में बिना किसी डर के नाइट शिफ्ट करेंगी महिलाएं, सरकार ने जारी की गाइडलाइन
Courtesy: X (@MeghUpdates)

उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को समाज में बराबरी पर लाने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है. महिला सश्कितकरण को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार के श्रम विभाग द्वारा महिलाओं को नाइट शिफ्ट करने की अनुमति मिल गई है. अब यूपी की महिलाएं कारखानों में रात में भी काम कर पाएंगी. 

श्रम विभाग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक निर्णय को औपचारिक मंजूरी दे दी गई है. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. सरकार के इस फैसले से महिलाएं और भी ज्यादा काम कर पाएंगी और समाज में बराबरी का दर्जा प्राप्त कर पाएंगी. 

महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बड़ा कदम

यूपी के कारखानों और औद्योगिक संस्थानों में नाइट शिफ्ट (रात 7 बजे से सुबह 6 बजे तक) चलता है. अब राज्य के कारखाने इस समय के बीच महिला कर्मचारियों को भी काम दे सकते हैं. हालांकि इससे पहले महिला कर्मचारियों की लिखित सहमति की जरूरत होगी. साथ ही उनके सुरक्षा का भी ध्यान रखने के लिए कहा गया है.

सरकार के इस फैसले से महिलाओं को अपने कंपनी में बराबरी का मौका मिलेगा और लैंगिक समानता को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही कंपनी को भी फायदा होगा और उनका उत्पादन बढ़ेगा. कुल मिलाकर महिला सश्तिकरण की दिशा में सरकार का यह पहला मजबूत कदम माना जा रहा है.

महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान 

सरकार ने इस बारे में आदेश जारी करते हुए कहा कि किसी भी हाल में महिलाओं की सुरक्षा से कोताही बदार्शत नहीं की जाएगी. सभी कारखानों के लिए नियम भी निर्धारित किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है. जारी किए गए नियम में से अगर किसी भी नियम को तोड़ा जाता है या कोशिश भी की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यूपी की महिलाएं योगी सरकार के इस फैसले से और भी ज्यादा आर्थिक रूप से स्वतंत्र होंगी और आत्मनिर्भर भी बनेंगी. हालांकि किसी भी नए नियम को जबतक लागू ना कर दिया जाए तब तक उसका फायदे नुकसान पता नहीं चलता है. आने वाले समय में ही इस नए बदलाव के बारे में पता चल पाएगा. हालांकि इसके लिए सरकार भी सड़कों पर रोशनी और सीसीटीवी कैमरे लगाएंगी. जिससे की किसी भी महिला को दिक्कत ना हो. साथ ही आपतकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे.