यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र आज यानी 29 जुलाई से शुरू हुई. सत्र के पहले दिन सदन में जहां एक ओर विपक्ष ने सरकार से तीखे सवाल उठाए वहीं, सदन में ठहाके भी लगे. अमरोहा से सपा विधायक महबूब अली और यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के बीच संवाद हुए. इस संवाद ने सदन में बैठे विधायकों और यहां तक की स्पीकर सतीश महाना भी हंस पड़े. हंसते- हंसते उन्होंने विधायक जी को नसीहत भी दे डाली.
विधायक अली ने सुरेश खन्ना को लेकर कहा कि आपकी सेहत, दुरुस्त रहना बहुत जरूरी है. इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि जैसे की संसदीय कार्य मंत्री जी ने कहा है बहुत स्नेह है हमारा. इसके बाद सुरेश खन्ना जी कहते हैं वो दिख रहा है.
विधायक महबूब अली और वित्त मंत्री के बीच संवाद से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए. महबूब अली ने कहा- "मैं तो इनसे मोहब्बत करता हूं. ये करते हैं कि नहीं करते...! नहीं करते ये भी हैं. इनके हमारे बहुत पुराने किस्से हैं. "
सपा विधायक महबूब अली सदन में खड़े होकर भाषण दे रहे थे. वो किस्सों की बात कर रहे थे इसी बीच हंसते हुए यूपी विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना ने कहा- "सारे किस्से यहां मत बताइएगा."
यूपी के विधानसभा में आज दिलचस्प नजारा देखने को मिला...सपा का वरिष्ठ विधायक महबूब अली से मंत्री सुरेश खन्ना ने मजे लेने की कोशिश की...
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) July 29, 2024
दोनो तरफ से जो संवाद हुआ उसको सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ठहाके लगाकर लगे।
उसके बाद स्पीकर ने सुरेश खन्ना से शेर सुनाने को कहा... pic.twitter.com/6DquWi2xDm
यूपी के वित्त मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना जवाब देने के लिए उठे तो पहले उन्होंने विधायक महबूब अली से कहा- "हम तो अक्सर आपको विश करता है लेकिन हम चाहते हैं होली पर अबकी बार आप हमारे शाहजहांपुर आएं."
उन्होंने आगे हंसते हुए कहा कि आपको बहुत तर्जुबा है. आपके बाल इसी सदन में काले से सफेद हुए हैं वो आप कैमिकल लगा लें तो बात की बात हैं.
सुरेश खन्ना से किसी ने शायरी सुनाने को कहा तो उन्होंने शायरी सुनाते हुए कहा- "मुफ्त में शेर सुनाने के मैं नहीं कायल, एक कप चाय पिलाओ तो गजल अर्ज करूंगा."