menu-icon
India Daily

मथुरा में खुदाई के दौरान ढह गए 6 मकान, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, कई अभी भी मलबे में फंसे

जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर के समय हुआ, जब मिट्टी की खुदाई के दौरान टीला अचानक धंस गया. इस टीले पर बने मकानों की नींव कमजोर हो गई, जिसके कारण एक के बाद एक कई मकान भरभराकर गिर गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही पलों में पूरे इलाके में धूल का गुबार छा गया और चीख-पुकार मच गई

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
UP News
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार, 15 जून 2025 को एक भीषण हादसा सामने आया, जहां मिट्टी के टीले पर बने कई मकान अचानक ढह गए. यह घटना मसानी थाना क्षेत्र के गोविंद नगर इलाके में हुई, जहां मिट्टी की खुदाई के दौरान टीला धंसने से मकान जमींदोज हो गए. इस हादसे में कम से कम 12 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है. 

स्थानीय प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन विभाग, और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू कर दिया. जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है. अब तक चार लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन कई अन्य के अभी भी फंसे होने की आशंका बनी हुई है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर के समय हुआ, जब मिट्टी की खुदाई के दौरान टीला अचानक धंस गया. इस टीले पर बने मकानों की नींव कमजोर हो गई, जिसके कारण एक के बाद एक कई मकान भरभराकर गिर गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही पलों में पूरे इलाके में धूल का गुबार छा गया और चीख-पुकार मच गई. हादसे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि मिट्टी की खुदाई के दौरान उचित सावधानी नहीं बरती गई, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. प्रशासन इसकी जांच कर रहा है ताकि हादसे के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं. नगर निगम की जेसीबी मशीनें मलबा हटाने में जुटी हैं, जबकि एनडीआरएफ और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं.