लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. ताजा जानकारी मिलने तक बिल्डिंग ढहने से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल हैं जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घटना स्थल पर बचाव अभियान जारी है. इमारत के मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग के गिरने के दौरान उसके बेसमेंट में काम चल रहा था. जो बिल्डिंग गिरी है उसका नाम हरिमिलाप बिल्डिंग बताया जा रहा है. इस बिल्डिंग का इस्तेमाल फार्मास्युटिकल बिजनेस के गोदाम के तौर पर किया जाता था.
#WATCH | Lucknow building collapse | Lucknow Divisional Commissioner, Roshan Jacob says, "... So far 4 people have died in the incident. The rescue operation is being carried out..." pic.twitter.com/0W9dEFlzqW
— ANI (@ANI) September 7, 2024
घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. स्थानीय पुलिस अधिकारी, फायरमैन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर मौजूद हैं. राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि NDRF और SDRF की टीमें फंसे हुए लोगों को बचाने के काम में लगी हुई हैं.
सीएम योगी ने दिये राहत कार्य को तेज करने के आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि घायलों को उचित और समय पर इलाज मिले.