menu-icon
India Daily

संभल में आवारा कुत्तों का कहर, 9 साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला; मासूम का हाथ काटकर ले भागे

संभल के पोटा गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 साल की बच्ची रिया गौतम पर हमला कर उसकी जान ले ली. कुत्ते बच्ची का एक हाथ काटकर ले गए.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
संभल में आवारा कुत्तों का कहर, 9 साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला; मासूम का हाथ काटकर ले भागे
Courtesy: Grok AI

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 साल की मासूम बच्ची को नोच नोचकर मार डाला. हमले के दौरान कुत्ते बच्ची का एक हाथ काटकर अपने साथ ले गए. इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है.

घटना संभल जिले के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के पोटा गांव की है. यहां रहने वाले विनोद की 9 साल की बेटी रिया गौतम अपनी मां और दादी के साथ खेत से चारा लेने गई थी. मां और दादी खेत में चारा इकट्ठा करने लगीं. इसी दौरान रिया पास में ही इधर उधर घूम रही थी.

कैसे हुई बच्ची का मौत?

इसी बीच शमशान के पास पहले से घूम रहे आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची को अकेला देखकर हमला कर दिया. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 15 से 20 आवारा कुत्ते अचानक बच्ची पर टूट पड़े. बच्ची की चीख पुकार सुनकर मां और दादी दौड़कर मौके पर पहुंचीं लेकिन तब तक कुत्ते बच्ची को बुरी तरह घायल कर चुके थे.

डॉक्टरों ने क्या बताया?

परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया लेकिन तब तक मासूम बच्ची का एक हाथ कुत्ते काटकर अलग कर चुके थे. हमले के बाद कुत्ते बच्ची का हाथ लेकर भाग गए. गंभीर रूप से घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक बच्ची के चचेरे भाई ने क्या बताया?

घटना की सूचना मिलते ही हजरतनगर गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक बच्ची के चचेरे भाई तरुण ने बताया कि गांव में पिछले छह महीने से आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले भी कई लोगों पर कुत्तों ने हमला किया है. ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह मासूम बच्ची अपनी जान गंवा बैठी. घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश है. लोगों ने आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है. एएसपी आलोक भाटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.