menu-icon
India Daily

दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के दौरान अचानक टूटा स्टेज, कई घायल; वीडियो वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हादसे में एक पूर्व ग्राम प्रधान का पैर टूट गया, जबकि कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के दौरान अचानक टूटा स्टेज, कई घायल; वीडियो वायरल
Courtesy: @Benarasiyaa

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक शादी समारोह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब आशीर्वाद के दौरान लोगों से भरा स्टेज अचानक भरभराकर गिर पड़ा. कुछ ही सेकंड में दूल्हा-दुल्हन से लेकर रिश्तेदार और मेहमान जमीन पर जा गिरे.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हादसे में एक पूर्व ग्राम प्रधान का पैर टूट गया, जबकि कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं. हादसे के दौरान स्टेज पर जिला बीजेपी अध्यक्ष और पार्टी के कुछ अन्य नेता भी मौजूद थे.

आशीर्वाद के दौरान बढ़ी भीड़ और टूट गया स्टेज

रामलीला मैदान में आयोजित शादी समारोह में आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में रिश्तेदार और मेहमान स्टेज पर चढ़ते गए. देखते-ही-देखते स्टेज पर भीड़ इतनी बढ़ गई कि उसका संतुलन बिगड़ने लगा. बावजूद इसके लोग उतरने की बजाय ऊपर चढ़ते रहे और कुछ ही क्षणों में स्टेज का ढांचा कमजोर पड़ गया.

 भरभराकर गिर गया पूरा स्टेज

भीड़ बढ़ने से स्टेज बीच से टूटकर नीचे धंस जाता है और दूल्हा-दुल्हन समेत सभी लोग एक साथ नीचे गिरते नजर आते हैं. घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. चारों तरफ चीख-पुकार मच गई और लोग एक-दूसरे को पकड़कर उठने की कोशिश करने लगे.

पूर्व ग्राम प्रधान का पैर टूटा

हादसे में सबसे गंभीर चोट पूर्व प्रधान को आई, जिनका पैर टूट गया. मौके पर मौजूद कई मेहमानों को भी हल्की चोटें आईं. उन्हें तुरंत बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार बाकी सभी घायलों की हालत सामान्य है और किसी को गंभीर खतरा नहीं है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.