नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां साउथ कोरिया के एक नागरिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना गौतमबुद्धनगर जिले के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र की है. मृतक की पहचान डक ही युह के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी सैमसंग में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. पुलिस ने इस मामले में उनकी लिव-इन पार्टनर लुंजेना पामई को आरोपी बनाया है.
जानकारी के अनुसार, डक ही युह नोएडा के सेक्टर-150 स्थित एटीएस पायस हाइड वेज सोसाइटी में रहते थे. उनके साथ मणिपुर निवासी लुंजेना पामई भी लंबे समय से रह रही थी. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे. घटना की जानकारी तब सामने आई, जब जीआईएमएस अस्पताल की ओर से पुलिस को एक मेमो भेजा गया, जिसमें बताया गया कि एक विदेशी नागरिक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है.
सूचना मिलते ही नॉलेज पार्क थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पता चला कि डक ही युह को अस्पताल लाने वाली महिला कोई और नहीं, बल्कि उनकी लिव-इन पार्टनर लुंजेना पामई ही थी. पुलिस को शक हुआ और जब उससे पूछताछ की गई, तो कई अहम जानकारियां सामने आई. आरोप है कि महिला ने किसी विवाद के दौरान डक ही युह पर चाकू से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि लुंजेना पामई मणिपुर के बिश्नुपुर जिले के खौपुम थाना क्षेत्र के थंगल गांव की रहने वाली है. वह कंचन घथाई की बेटी बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में तुरंत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल, उससे लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना हुई. हालांकि, हत्या के सही कारण और परिस्थितियों की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि की जा सके.
पुलिस आसपास के लोगों और सोसाइटी के निवासियों से भी पूछताछ कर रही है और साथ ही घटनास्थल से जुड़े सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं. यह मामला इसलिए भी गंभीर माना जा रहा है, क्योंकि इसमें एक विदेशी नागरिक की हत्या हुई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जा रही है और जल्द ही सच सामने लाया जाएगा.