menu-icon
India Daily

IAS अधिकारी के मकान में चल रहा था सैक्स रैकेट, 4 युवतियों समेत 9 लोग गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, मकान किराए पर लेते समय किराएदार ने दावा किया था कि वह अपने परिवार के साथ यहां रहेगा.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
IAS अधिकारी के मकान में चल रहा था सैक्स रैकेट, 4 युवतियों समेत 9 लोग गिरफ्तार
Courtesy: pinterest

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शहर के कीड़गंज इलाके में एक घर के अंदर लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. हैरानी की बात यह है कि यह मकान एक महिला आईएएस अधिकारी का बताया जा रहा है, जिसे 15 हजार रुपये महीने के किराए पर दिया गया था.

परिवार के नाम पर लिया गया था मकान

पुलिस के अनुसार, मकान किराए पर लेते समय किराएदार ने दावा किया था कि वह अपने परिवार के साथ यहां रहेगा. शुरुआती दिनों में कोई शक नहीं हुआ, लेकिन बाद में इस घर में दिनभर युवकों और युवतियों का आना-जाना बढ़ गया. यह गतिविधियां मोहल्ले के लोगों को खटकने लगीं.

मोहल्लेवालों की शिकायत के बाद कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने कई बार इस घर में संदिग्ध हलचल देखी और आखिरकार पुलिस से शिकायत की. इसके बाद रविवार दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस टीम ने मकान पर छापेमारी की. जैसे ही पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, घर के अंदर अफरा-तफरी मच गई.

मौके से 4 युवतियां और 5 युवक गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार युवतियों और पांच युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. कमरे से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. यह सब देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए और मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई.

अलग-अलग जगहों की रहने वाली हैं युवतियां

पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़ी गई चार युवतियों में से दो प्रयागराज की रहने वाली हैं, जबकि एक वाराणसी और एक पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है. सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

मकान मालकिन बाहर रहती हैं

जानकारी के मुताबिक, मकान मालकिन अपने परिवार के साथ शहर से बाहर रहती हैं. उन्होंने यह मकान किराए पर दे रखा था और उन्हें इस अवैध गतिविधि की जानकारी नहीं थी. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि कहीं इसमें किसी तरह की लापरवाही तो नहीं हुई.

पुलिस ने क्या कहा

डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि इस मकान में करीब तीन महीने से अनैतिक देह व्यापार चल रहा था. मोहल्लेवालों की शिकायत पर छापेमारी की गई है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

जांच जारी और खुलासों की उम्मीद

पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद यह पता लगाया जाएगा कि इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. सभी तथ्यों के सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.