menu-icon
India Daily

निकालने गए थे 500 बाहर आएं 1100 रुपये, आगरा का एटीएम बना धन कुबेर, वीडियो वायरल होने पर मची लूट

आगरा के मलपुरा क्षेत्र में एक अनोखी घटना ने सबका ध्यान खींचा है. यहां के नगला बुद्धा में एक एटीएम से लोगों को 500 रुपये निकालने पर 1100 रुपये मिल रहे थे. जैसे ही यह खबर फैली, लोग दोगुने पैसे पाने की लालच में एटीएम के पास उमड़ पड़े.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Rs 1100 came out of an ATM in Agra instead of Rs 500
Courtesy: x

आगरा के मलपुरा क्षेत्र में एक अनोखी घटना ने सबका ध्यान खींचा है. यहां के नगला बुद्धा में एक एटीएम से लोगों को 500 रुपये निकालने पर 1100 रुपये मिल रहे थे. जैसे ही यह खबर फैली, लोग दोगुने पैसे पाने की लालच में एटीएम के पास उमड़ पड़े. तकनीकी खराबी के कारण हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एटीएम को बंद करवाया, लेकिन तब तक कई लोग अतिरिक्त राशि निकाल चुके थे. 

नगला बुद्धा में वन इंडिया का एक एटीएम स्थापित है. शनिवार की शाम कुछ लोग पैसे निकालने के लिए इस एटीएम पर पहुंचे। एक व्यक्ति ने जब 500 रुपये निकालने का विकल्प चुना, तो मशीन ने 1100 रुपये दे दिए. पहले तो उन्हें लगा कि शायद कोई गलती हुई, लेकिन जब दोबारा 500 रुपये डालने पर फिर 1100 रुपये मिले, तो बात जंगल की आग की तरह फैल गई. स्थानीय निवासी ने बताया, “मैंने 500 रुपये निकालने के लिए चुना था, लेकिन मुझे 1100 रुपये मिले. मेरे खाते से सिर्फ 500 रुपये ही कटे.” इस खबर के बाद आसपास के लोग दोगुने पैसे पाने के लिए एटीएम की ओर दौड़ पड़े. 

भीड़ ने बढ़ाई मुश्किलें

जैसे-जैसे यह खबर फैली, एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने लगी. देखते ही देखते इतने लोग इकट्ठा हो गए कि आसपास के दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी होने लगी. कुछ लोगों ने जल्दबाजी में पैसे निकाले और खुशी-खुशी घर लौट गए. अनुमान है कि करीब 50 से अधिक लोगों ने इस तकनीकी खराबी का फायदा उठाकर 500 रुपये के बदले 1100 रुपये निकाले. 

पुलिस ने लिया त्वरित एक्शन

मलपुरा पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे. एक पुलिसकर्मी ने जांच के लिए 500 रुपये निकालने की कोशिश की, और उनके सामने भी 1100 रुपये निकले. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एटीएम को बंद करवाया और लोगों को वहां से हटाया. पुलिस ने शटर गिराकर स्थिति को नियंत्रित किया और बैंक अधिकारियों को सूचित किया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह खराबी एटीएम की तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. कुछ इसे मजेदार बता रहे हैं, तो कुछ इसे बैंकिंग सिस्टम की लापरवाही मान रहे हैं. फिलहाल, बैंक अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कितने लोगों ने अतिरिक्त राशि निकाली और इसका समाधान कैसे किया जाए.