menu-icon
India Daily

बरेली में केशव प्रसाद मौर्य की गाड़ी से टकराई गाय, बाल-बाल बचे डिप्टी CM

बरेली में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की गाड़ी से एक गाय टकरा गई. जिसके बाद केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रही काफिले की दूसरी गाड़ी में बैठ गए और उसी से एयरपोर्ट तक पहुंचे.

Anuj
Edited By: Anuj
बरेली में केशव प्रसाद मौर्य की गाड़ी से टकराई गाय, बाल-बाल बचे डिप्टी CM

बरेली: उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बरेली के दौरे पर थे. बरेली से लखनऊ लौटते समय रास्ते में एक ढाबे के पास अचानक एक गाय उनकी गाड़ी के सामने आ गई. गाड़ी गाय से टकरा गई, जिससे वाहन के अगले हिस्से में हल्का डेंट आ गया और गाय को भी मामूली चोट लगी. चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

डिप्टी CM की गाड़ी से टकराई गाय

हादसे के बाद डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रही काफिले की दूसरी गाड़ी में बैठ गए और उसी से एयरपोर्ट तक पहुंचे. इसके बाद वे लखनऊ के लिए रवाना हो गए. उनके साथ मौजूद पूर्व विधायक बोहरन लाल मौर्य ने बताया कि इस घटना में कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ. गाय कुछ ही देर में उठकर चली गई और गाड़ी में बैठे किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई.

विभिन्न कार्यक्रम में हुए शामिल

केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. इसके अलावा वे फरीदपुर के दिवंगत विधायक श्याम बिहारी लाल के घर भी पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. कार्यक्रमों के बाद जब वे एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे, तभी यह घटना हुई.

अफरा-तफरी का माहौल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाय सीधे उस गाड़ी से टकराई जिसमें खुद डिप्टी CM बैठे थे. टक्कर से कार का आगे का बंपर दब गया और वाहन के सामने वाले हिस्से में नुकसान हुआ. घटना के तुरंत बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

सुरक्षा कर्मियों ने संभाली स्थिति

सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत स्थिति संभाली और डिप्टी CM की सुरक्षा सुनिश्चित की. राहत की बात यह रही कि केशव प्रसाद मौर्य पूरी तरह सुरक्षित रहे. एहतियात के तौर पर उन्हें तुरंत दूसरी सुरक्षित गाड़ी में बैठाया गया और काफिला आगे बढ़ा.

सड़क पर यातायात रोका

गाड़ी के गाय से टकराने के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात रोक दिया गया. जब तक  डिप्टी CM सुरक्षित एयरपोर्ट नहीं पहुंच गए, तब तक मौके पर हल्का तनाव और हलचल बनी रही. बाद में स्थिति सामान्य हो गई और यातायात भी बहाल कर दिया गया.