menu-icon
India Daily

3 बार पोस्टमार्टम, फिर भी असंतुष्ट...थाईलैंड में बाथटब में कैसे हुई प्रियंका की मौत? सस्पेंस बरकरार

प्रियंका शर्मा की मौत के बाद थाईलैंड पुलिस ने दो बार पोस्टमार्टम किया, लेकिन मौत के कारण का पता नहीं चल सका. प्रियंका के घरवाले थाईलैंड के डॉक्टरों की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे, जिससे उन्होंने तीसरी बार पोस्टमार्टम की मांग की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Priyanka Sharma Death
Courtesy: Social Media

Priyanka Sharma Death: थाईलैंड में हुई प्रियंका शर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में अभी तक कोई साफ नतीजे सामने नहीं आ सके हैं. प्रियंका की मौत के कारण का पता लगाने के लिए थाईलैंड में दो बार पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन दोनों रिपोर्ट्स में कोई सटीक निष्कर्ष नहीं निकल पाया. इसके बाद प्रियंका के परिवार वालों ने तीसरी बार पोस्टमार्टम कराने की मांग की, जिसे लखनऊ में गुरुवार को पूरा किया गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स में नहीं मिला सबूत

प्रियंका शर्मा की मौत के बाद थाईलैंड पुलिस ने दो बार पोस्टमार्टम किया, लेकिन मौत के कारण का पता नहीं चल सका. प्रियंका के घरवाले थाईलैंड के डॉक्टरों की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे, जिससे उन्होंने तीसरी बार पोस्टमार्टम की मांग की. लखनऊ में यह पोस्टमार्टम पांच डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया गया, जिसमें महिला डॉक्टर और फॉरेंसिक एक्सपर्ट शामिल थे. इस प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी भी की गई.

हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद भी प्रियंका की मौत की वजह साफ नहीं हो सकी. इस बीच, थाईलैंड पुलिस ने विसरा (आंतरिक अंगों) को सुरक्षित रख लिया है, और लखनऊ में विसरा रिपोर्ट भेजने के बाद मामले में कोई स्पष्टता आने की उम्मीद जताई जा रही है. रिपोर्ट दो महीने बाद लखनऊ भेजी जाएगी, जिसके बाद मामले में नया मोड़ आ सकता है.

प्रियंका के पति पर शक

प्रियंका के पिता, सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति, डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने की है. आशीष का कहना है कि प्रियंका की मौत बाथटब में डूबने से हुई है, लेकिन प्रियंका के परिवार का दावा है कि यह एक हत्या थी. उनके अनुसार, आशीष और प्रियंका के बीच शादी के बाद से ही रिश्ते तनावपूर्ण थे, और प्रियंका ने इस रिश्ते में पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

परिवार वालों का आरोप है कि आशीष का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था, जिससे प्रियंका को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया था. प्रियंका के पिता का कहना है कि प्रियंका शादी के बाद से लगातार परेशान हो रही थी, और आखिर यह घटना घटित हुई.

प्रियंका और आशीष की शादी 

प्रियंका शर्मा और डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने 2017 में लव मैरिज की थी. प्रियंका पटना एम्स में अकाउंटेंट के रूप में काम करती थी, जबकि आशीष सीनियर रेजीडेंट थे. शादी के बाद, आशीष का ट्रांसफर जालौन के उरई मेडिकल कॉलेज में हो गई थी. प्रियंका अपने पति और बेटे के साथ थाईलैंड के पटाया शहर घूमने गई थीं, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई.

प्रियंका के परिवार वालों ने थाईलैंड में मौत के कारण के बारे में डॉक्टरों द्वारा दी गई रिपोर्ट को नकारते हुए आरोप लगाया कि यह रिपोर्ट जानबूझकर गलत पेश की गई है, जिससे प्रियंका की हत्या को छुपाया जा सके. प्रियंका के शव का लखनऊ के भैंसा कुंड पर अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. प्रियंका की मौत के मामले में पुलिस अब विधिक सलाह भी ले रही है, और विसरा रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.