Saif Ali Khan: मुंबई के बांद्रा में रहने वाले एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हुए जानलेवा हमले ने पूरे बॉलीवुड और देशभर में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए 20 टीमों का गठन किया है, जो अलग-अलग एंगल से आरोपी की तलाश में जुटी हैं. हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकू से वार किया और फरार हो गया.
यह हमला कई सवाल खड़े करता है. क्या हमलावर का उद्देश्य सिर्फ चोरी करना था, या वह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था? घटना के बाद से पांच बड़े सवाल पुलिस और जनता के जेहन में हैं जिनका जवाब हर कोई जानना चाहता है.
क्या हमलावर का उद्देश्य केवल चोरी था या वह सैफ या उनके परिवार के किसी सदस्य को निशाना बनाना चाहता था?
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को केवल सीढ़ियों पर देखा गया है, लेकिन गेट पर मौजूद गार्ड्स या अन्य कैमरों में वह कहीं नहीं दिखा. क्या उसने पहले से योजना बनाकर यह कदम उठाया था?
आमतौर पर चोर पकड़े जाने पर भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन आरोपी ने सैफ पर हमला करना चुना. क्या इसके पीछे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी थी?
आरोपी ने सीधे बच्चों के कमरे में घुसने की कोशिश की. क्या यह महज इत्तेफाक था या किसी खास मकसद से ऐसा किया गया?
हमलावर ने वारदात के बाद केवल एक जगह सीढ़ियों पर दिखाई दिया. फिर वह गेट से बाहर कैसे निकला? क्या किसी ने उसे मदद की?
FIR के अनुसार, सैफ के छोटे बेटे जेह की केयरटेकर लीमा ने सबसे पहले हमलावर को देखा. उसे लगा कि यह करीना कपूर हैं, लेकिन जब उसने करीब जाकर देखा, तो आरोपी चाकू लेकर बच्चों के कमरे की ओर बढ़ रहा था. लीमा ने उसे रोकने की कोशिश की, जिसके बाद हमलावर ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.
चीख-पुकार सुनकर सैफ और करीना मौके पर पहुंचे. सैफ ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उन पर चाकू से छह वार किए. सैफ को गंभीर चोटें आईं, लेकिन फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है. मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और डंप डेटा का इस्तेमाल कर आरोपी की पहचान की है. डंप डेटा से उस समय क्षेत्र में एक्टिव हुए नए मोबाइल नंबरों को ट्रैक किया गया. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
इस घटना ने बॉलीवुड में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की. सैफ का बांद्रा स्थित चार मंजिला घर सतगुरु शरण बिल्डिंग में है. यह पॉश इलाका होने के बावजूद आरोपी ने सुरक्षा व्यवस्था को भेदते हुए अंदर घुसने का तरीका ढूंढ लिया.
मुंबई पुलिस अब हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है. फोरेंसिक विशेषज्ञ घर की जांच कर रहे हैं, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह हमला व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा था. इस वारदात ने ना सिर्फ सैफ अली खान और उनके परिवार को झकझोर दिया है, बल्कि मुंबई के सुरक्षा मानकों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.