menu-icon
India Daily

'अटैक के बाद कपड़े बदलकर भागा था हमलावर...', सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले पर पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

16 जनवरी की रात सैफ के घर पर एक चोर घुस आया और उसने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किया. चोर ने नैनी से 1 करोड़ रुपये की मांग की थी, और दोनों के बीच बहस भी हुई थी. जब सैफ कमरे में पहुंचे, तो हमलावर ने उन पर हमला कर दिया. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saif Ali Khan
Courtesy: Social Media

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है, लेकिन जांच के दौरान आरोपी की पहचान हो गई है. मुंबई पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल मामले को सुलझाने के लिए 20 टीमों का गठन किया है और वे सभी संभव तरीके से आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस का कहना है कि, हमलावर का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है. फुटेज में आरोपी को सैफ अली खान के घर में घुसने के बाद सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया है, और वह लकड़ी की छड़ी और लंबी ब्लेड के साथ भागता हुआ दिखाई दे रहा है. फुटेज में आरोपी ने भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट और लाल गमछा पहना हुआ था. यह फुटेज 2:33 AM का है और पुलिस इसे आरोपी की पहचान के लिए प्रमुख साक्ष्य मान रही है.

कपड़े बदलने के संदेह की जांच

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि हमलावर ने सैफ के घर से भागने से पहले अपने कपड़े बदले थे. इसकी जांच की जा रही है, क्योंकि आरोपी ने भागते वक्त पहने कपड़े और घटना से पहले पहने कपड़े अलग थे.

घटना के समय, सैफ अली खान के घर पर उनकी 56 साल की स्टाफ नर्स एलियामा फिलिप मौजूद थी, जिसे ब्लेड से चोटें आईं. पुलिस ने फिलिप और दूसरे घर के कर्मचारियों, बिल्डिंग के गार्ड और आसपास के लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं.

करीना कपूर का पहला रिएक्शन

सैफ पर हुए हमले के बाद, उनकी पत्नी करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने परिवार की प्राइवेसी की अपील की. करीना ने कहा कि यह उनके परिवार के लिए एक बहुत ही कठिन समय है और वे इस घटना को पूरी तरह से समझने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया और फैंस से अपील की कि इस मुश्किल समय में वे अफवाहें न फैलाएं और परिवार की सीमाओं का सम्मान करें.

16 जनवरी की रात सैफ के घर पर एक चोर घुस आया और उसने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किया. चोर ने नैनी से 1 करोड़ रुपये की मांग की थी, और दोनों के बीच बहस भी हुई थी. जब सैफ कमरे में पहुंचे, तो हमलावर ने उन पर हमला कर दिया. सैफ को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. सैफ की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.

इस कठिन घड़ी में सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर को फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस का पूरा समर्थन मिल रहा है. सैफ की सलामती की दुआएं सोशल मीडिया पर आ रही हैं.