menu-icon
India Daily

Auto Expo 2025: भारत में ऑटो इंडस्ट्री का धमाकेदार इवेंट, इस तरह कर सकते हैं एंट्री

भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का सबसे बड़ा इवेंट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 शुरू होने जा रहा है, जिसमें ऑटो एक्सपो 2025 समेत कई बड़े कार्यक्रम एक साथ होंगे. इसमें ऑटो एक्सपो, टायर शो, बैटरी शो, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकिल शो शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Auto Expo 2025
Courtesy: Twitter

Auto Expo 2025: भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का सबसे बड़ा इवेंट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025,) शुरू होने जा रहा है, जो ऑटो एक्सपो 2025 के रूप में भी आयोजित होगा. यह इवेंट देश का सबसे बड़ा ऑटोमोटिव इवेंट होगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम एक साथ होंगे. इस बार, ऑटो एक्सपो और ऑटो कंपोनेंट शो को एक छत के नीचे रखा जाएगा और इस आयोजन में शामिल होंगे ऑटो एक्सपो, टायर शो, बैटरी शो, Mobility टेक, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकिल शो. कुल मिलाकर यह इवेंट पूरी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को एक मंच पर लेकर आएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2025 के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान 100 से ज्यादा नई लॉन्चिंग होंगी, जिनमें ऑटोमोबाइल्स, कंपोनेंट्स और टेक्नोलॉजी शामिल होंगे. इस इवेंट का मुख्य ध्यान ऑटो एक्सपो पर रहेगा, जहां विभिन्न प्रकार की पैसेंजर व्हीकल्स, मोटरसाइकिल्स और स्कूटर के नए मॉडल्स और पावरट्रेन टेक्नोलॉजी की झलक दिखाई जाएगी.

इवेंट की डेट और कैसे पहुंचे?

यह इवेंट 19 से 22 जनवरी तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 तीन स्थानों पर आयोजित होगा - भारत मंडपम (प्रगति मैदान), यशोभूमि (द्वारका), और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (ग्रेटर नोएडा). ये सभी स्थान सार्वजनिक परिवहन जैसे दिल्ली मेट्रो, बसों और कैब्स से आसानी से पहुंच सकते हैं.

भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में ऑटो एक्सपो, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकिल शो होंगे. यहां आने के लिए सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन (ब्लू लाइन) सबसे नजदीकी स्टेशन होगा, जो पैदल चलकर भी पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा कैब और बसों का भी ऑप्शन है. 

फ्री पास कहां मिलेगी?

इस इवेंट में प्रवेश 19 से 22 जनवरी तक सार्वजनिक दिन के लिए बिल्कुल फ्री होगा. लेकिन, आपको विजिटर पास प्राप्त करने के लिए www.bharat-mobility.com पर जाकर विजिटर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

हॉल की डिटेल्स

भारत मंडपम में होने वाला ऑटो एक्सपो मोटर शो देखने के लिए यहां के विभिन्न हॉल्स में प्रमुख ऑटो ब्रांड्स की प्रदर्शनी होगी. यहां आप नई कारें, बाइक, और अन्य कंसेप्ट व्हीकल्स देख सकते हैं.

  • हॉल 1 – टाटा मोटर्स
  • हॉल 2 – JSW, MG मोटर इंडिया, होंडा
  • हॉल 3 – किआ, इसुजु, स्कोडा, वोक्सवैगन, बजाज ऑटो
  • हॉल 4 – मर्सिडीज-बेंज, हुंडई
  • हॉल 5 – मारुति सुजुकी, लेक्सस, हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी मोटरसाइकिल, अंपेयर
  • हॉल 6 – BMW, पोर्श, टोयोटा, BYD, BMW मोटरराड
  • हॉल 14 – विनफास्ट, महिंद्रा