Viral News: भारत एक जुगाड़ प्रधान देश है. यहां के लोग बाकी दुनिया के देशों से जुगाड़ लगाने में काफी आगे हैं. यहां हर दिन कोई न कोई हैरान कर देने वाला मामला सामने आ ही जाता है. कोई शख्स अपनी खाट में पहिया लगाकर उसे गाड़ी बना देता है तो कोई शख्स अपनी गाड़ी को हेलीकॉप्टर बना देता है. इन लोगों की कला तो देखने में अच्छी लगती है, लेकिन उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. ताजा मामला देवरिया जिले से आया है. यहां के रहने वाले एक शख्स का हेलीकॉप्टर वाली गाड़ी चलाने के चक्कर में पुलिस ने चालान काट दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला देवरिया जिले के मुख्यालय सुभाष चौक का बताया जा रहा है. इलाके के ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने इस गाड़ी का चालान काट दिया. हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाली गाड़ी का चालान 18 हजार रुपये का काटा गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शख्स ने मारुति वैन को मोडिफाई कराके उसे हेलीकॉप्टर बनाने का काम किया है.
उत्तर प्रदेश
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) June 23, 2024
देवरिया जिले में ट्रैफिक पुलिस ने एक हेलीकॉप्टर वाली गाड़ी का 18 हज़ार रुपए का चालान काट दिया
जिला मुख्यालय के सुभाष चौक पर हेलीकॉप्टर वाली गाड़ी ने लगाया जाम
ट्रैफिक विभाग का कहना है कि गाड़ी को मोडिफाइड नहीं किया जा सकता pic.twitter.com/UwmLwbPO11
शख्स ने अपनी गाड़ी को सुभाष चौक पर खड़ा कर दिया. अनोखे वाहन को खड़ा देखकर लोग उसे देखने के लिए वहां इकट्ठे होने लगे. अनोखी गाड़ी को देखने के लिए लोगों ने उसके साथ सेल्फी लेनी भी शुरु कर दी. देखते ही देखते वहां जाम लग गया जिससे वहां से निकलने वाले लोगों को परेशानी होने लगी.
जाम की सूचना मिलने पर मौके पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी पहुंच गए. वहां का नजारा देख वह दंग रह गए. उन्होंने तत्काल इस गाड़ी का चालान काट दिया. ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर से उसके कागज मांगे लेकिन वह उसे नहीं दिखा सका. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की और वाहन मालिक का 18 हजार रुपये का चालान काट दिया. पुलिस का कहना था कि गाड़ी को इस तरह मोडिफाई नहीं कराया जा सकता.