उत्तर प्रदेश के पंचायती राज्यमंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व की तारीफ की है. रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल में एक सक्षम मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने खास तौर पर इस बात पर जोर दिया कि एक महिला होने के नाते ममता बनर्जी ने समाज में मजबूत और प्रभावशाली छवि स्थापित की है.
ओपी राजभर ने कहा कि वे ममता बनर्जी को ऐसे नेता के रूप में देखते हैं, जिन्होंने पश्चिम बंगाल में लंबे समय तक शासन करते हुए प्रशासनिक अनुभव दिखाया है. उनके अनुसार ममता बनर्जी ने अपने फैसलों और राजनीतिक संघर्ष के जरिए राज्य की राजनीति में अपनी अलग जगह बनाई है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि नेतृत्व केवल सत्ता में रहने से नहीं, बल्कि जनता के बीच भरोसा कायम करने से मजबूत होता है.
मंत्री ने ममता बनर्जी की तारीफ के साथ यह भी कहा कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में एनडीए सरकार बनाएगी. उन्होंने दावा किया कि एनडीए के पास ऐसे नेता हैं, जिनका चुनावी असर साफ दिखाई देता है. इस सूची में उन्होंने संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और खुद का नाम गिनाया. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की अपनी संगठनात्मक ताकत भी एनडीए को मजबूत बनाती है.
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को लेकर पूछे गए सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि यह एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है. जब उसे किसी तरह की शिकायत मिलती है, तो वह जांच करती है. उन्होंने साफ कहा कि जांच एजेंसियों के काम में सहयोग किया जाना चाहिए और कानून को अपना काम करने देना चाहिए.
कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं पर मंत्री ने कहा कि वे काफी समय से ऐसी बातें सुन रहे हैं, लेकिन अब किसी तरह के विस्तार की संभावना नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर फिलहाल कोई नया फैसला नहीं होने वाला है.
ओपी राजभर भीमपुरा क्षेत्र के बारहपुर बभनौली में आयोजित एक स्कूल कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यह कार्यक्रम लीलावती देवी इंटर कॉलेज की संस्थापिका स्वर्गीय लीलावती देवी की मूर्ति स्थापना और अनावरण के अवसर पर आयोजित किया गया था. इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में ये बयान दिए.