menu-icon
India Daily
share--v1

मैगी खाने की वजह से हुई एक बच्चे की मौत, 5 की हालत गंभीर 

UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में मैगी खाने के कारण कई बच्चों की तबियत बिगड़ गई. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मैगी खाने के कारण एक बच्चे की जान भी चली गई.

auth-image
India Daily Live
Pilibhit Maggi

UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में मैगी खाने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह मामला पीलीभीत तहसील क्षेत्र के राहूल नगर गांव का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले एक परिवार के बच्चों ने मैगी बनाई. मैगी खाने के बाद उन्हें फूड प्वाइजनिंग हो गई. इस कारण एक बच्चे की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

सवाल पूछे जाने पर परिजनों ने बताया कि बच्चे दुकान से मैगी लेकर आए थे. इसके बाद उन्होंने मैगी बनाई और खाई. मैगी खाने के बाद सभी बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हो गई. इसके बाद बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. पूरनपूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का इलाज किये जाने के बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ है. वहीं एक बच्चे की हालत अभी भी गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पात रेफर कर दिया गया. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!