menu-icon
India Daily

सुपर स्वच्छ लीग में नंबर-1 बना नोएडा, CM योगी ने दी बधाई, कहा, यह जीत प्राधिकरण और जनता की साझी मेहनत का नतीजा

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नोएडा को मिली एक बड़ी उपलब्धि को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान टीम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की सुपर स्वच्छ लीग में प्रथम स्थान प्राप्त करने की जानकारी साझा की, जिसे मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए गर्व की बात बताया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
CM YOGI
Courtesy: WEB

नोएडा विकास प्राधिकरण ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की सुपर स्वच्छ लीग में देश भर में पहला स्थान प्राप्त कर एक नई मिसाल कायम की है. इस सफलता के बाद नोएडा प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर यह उपलब्धि साझा की. मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी और नोएडा को स्वच्छता एवं स्थिरता का प्रतीक बताया.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम के नेतृत्व में, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री और जनस्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की. इस दौरान उन्होंने नोएडा की ओर से स्वच्छता के क्षेत्र में मिली इस ऐतिहासिक उपलब्धि को साझा किया. मुख्यमंत्री ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार नोएडा प्राधिकरण और उसके नागरिकों के सतत प्रयासों का नतीजा है.

मुख्यमंत्री की सराहना और संदेश

योगी आदित्यनाथ ने नोएडा को मिली इस उपलब्धि को प्रदेश के लिए एक प्रेरणा बताया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जन आंदोलन है. नोएडा ने जिस तरह से स्वच्छता और स्थिरता में अपना स्थान बनाया है, वह पूरे राज्य के लिए आदर्श है. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि भविष्य में भी नोएडा प्राधिकरण इसी जोश और संकल्प के साथ काम करता रहेगा.

भविष्य की प्रतिबद्धता और प्राधिकरण की भूमिका

नोएडा प्राधिकरण ने न केवल स्वच्छता में अपना परचम लहराया है, बल्कि प्रदेश को विकास के हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में निरंतर काम कर रहा है. चाहे वह सार्वजनिक स्वास्थ्य हो, हरित क्षेत्र का विस्तार हो या नागरिक सुविधाएं, प्राधिकरण की हर पहल एक समर्पित सोच और स्थायी विकास की भावना से जुड़ी हुई है. यही कारण है कि नोएडा आज राष्ट्रीय स्तर पर एक आदर्श शहरी मॉडल के रूप में उभर रहा है.