उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. 25 साल की मुस्कान नाम की एक महिला ने अपने ही दो मासूम बच्चों, 1 साल और 5 साल के, को जहर देकर मार डाला. वजह थी उसका अपने पति के चचेरे भाई जुनैद अहमद के साथ प्रेम संबंध.
मुस्कान अपने बच्चों को इस रिश्ते में बाधा मानती थी और जुनैद के साथ नई जिंदगी शुरू करने के लिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन जुनैद अभी फरार है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
यह दुखद घटना फिरोजाबाद के रुड़कली गांव में गुरुवार दोपहर को हुई. मुस्कान अपने बच्चों, अरहान और अनाया, के साथ घर पर अकेली थी. उस समय उसके पति, 33 साल के वसीम अहमद, जो पेशे से वेल्डर हैं, काम के सिलसिले में चंडीगढ़ गए हुए थे. पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने बच्चों को चाय और बिस्कुट में जहर मिलाकर खिला दिया. इसके बाद दोनों बच्चे बेहोश हो गए.
बच्चों के बेहोश होने के बाद मुस्कान पड़ोसियों के पास पहुंची और दावा किया कि बच्चे अचानक बेहोश हो गए. लेकिन उसके जवाब टालमटोल वाले और संदिग्ध थे, जिससे पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बच्चों के शवों की जांच शुरू की. फिरोजाबाद के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बच्चों के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे. शक गहराने पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने मुस्कान से सख्ती से पूछताछ की.
मुस्कान ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो साल से अपने पति के चचेरे भाई, 25 साल के जुनैद अहमद, के साथ प्रेम संबंध में थी. वह जुनैद के साथ शादी कर नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी लेकिन उसके बच्चे इस रिश्ते में रुकावट बन रहे थे. दोनों ने मिलकर बच्चों को रास्ते से हटाने की साजिश रची. पुलिस के मुताबिक, जुनैद ने स्थानीय दवा की दुकान से जहर खरीदा, जिसे मुस्कान ने बच्चों को दिया.