उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शुक्रवार (20 जून) को एक बड़ी कार्रवाई में 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश विनोद गड़ेरिया को मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस का कहना है कि, यह मुठभेड़ बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में 20 जून की शाम को हुई. विनोद गड़ेरिया पर हत्या, लूट और डकैती सहित 40 से अधिक मुकदमे दर्ज थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी STF की नोएडा यूनिट को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी विनोद गड़ेरिया, जो शामली के कैराना का निवासी था, जहांगीराबाद क्षेत्र में सक्रिय है. STF ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में घेराबंदी की. मुठभेड़ के दौरान विनोद ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में STF ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई. इस दौरान विनोद गड़ेरिया गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई.
NOIDA/ BULANDSHAHR
— हिमांशु शुक्ल (@himanshu_kanpur) June 20, 2025
1 लाख का इनामिया विनोद गड़ेरिया STF मुठभेड़ में ढेर,
हत्या, लूट और डकैती के 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज!
नोएडा STF यूनिट के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर,
बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ pic.twitter.com/GXORcfZs1J
विनोद गड़ेरिया के अपराध का रहा है लंबा इतिहास
विनोद गड़ेरिया 2006 से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. उस पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती और अन्य गंभीर अपराधों के 40 से अधिक मामले दर्ज थे. उसकी आपराधिक गतिविधियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का माहौल बना रखा था. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. रक्षा अधिकारियों ने बताया, “विनोद गड़ेरिया एक खूंखार अपराधी था, जिसके खिलाफ कई जिलों में मामले दर्ज थे.”
STF ने मुठभेड़ में मार गिराया
STF की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है. अधिकारियों ने कहा, “STF की यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.”