उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मैनाठेर क्षेत्र से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार शाम को लापता हुई 19 साल की युवती की लाश रविवार को गांव के बाहर एक खेत में पाई गई. शव की हालत देखकर हर कोई दहशत में आ गया. सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले को और भी भयानक बना दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के शरीर पर 40 से ज्यादा बार चाकू से गोदे जाने के निशान मिले हैं, जिनमें उसके प्राइवेट पार्ट्स पर किए गए हमले भी शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मौत अत्यधिक खून बहने के कारण हुई.
पुलिस ने आरोपी 20 वर्षीय मोहम्मद रफी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह खुद को लड़की का 'बॉयफ्रेंड' मानता था और पिछले तीन महीनों से वह किसी और लड़के से बात कर रही थी, जिससे वह नाराज था. रफी ने पुलिस को बताया कि पहले उसने गला दबाकर युवती को बेहोश किया, फिर एक स्क्रूड्राइवर से बेरहमी से तब तक वार करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.
हालांकि पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने निजी अंगों पर कई बार वार कर ‘बदले की भावना’ से हमला किया था. लड़की के गले पर भी गहरा कट पाया गया. थाना मैनाठेर के एसएचओ करन पाल सिंह ने बताया कि आरोपी मुर्गी पालन का काम करता है और उसने खुद कबूला है कि वह एक साल से लड़की के संपर्क में था और उसे एक मोबाइल फोन भी गिफ्ट किया था.
इस दर्दनाक घटना के बाद पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि मामले की चार्जशीट जल्द कोर्ट में पेश की जाएगी. FIR में लड़की की मां ने बताया, 'मेरी बेटी शनिवार शाम को बकरियों के लिए चारा लेने निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई. हमने उसे ढूंढना शुरू किया और बाद में उसका शव खेत में पड़ा मिला. हमें मोहम्मद रफी पर शक है क्योंकि वह अक्सर मेरी बेटी को परेशान करता था और उस पर जबरदस्ती रिश्ता रखने का दबाव बनाता था.'
फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है. इलाके में इस घटना के बाद डर और गुस्से का माहौल है.