menu-icon
India Daily

संसद में खुद की न्यूड तस्वीर लेकर पहुंची महिला सांसद, सबके सामने दिखाई

लॉरा मैक्ल्योर ने संसद में अपनी बात रखते हुए कहा, यह मेरी नग्न तस्वीर है, लेकिन यह असली नहीं है. इसे बनाने में मुझे पांच मिनट से भी कम समय लगा. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि डीपफेक तकनीक का उपयोग करके किसी की भी फर्जी तस्वीर बनाना कितना आसान है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
female mp
Courtesy: Social Media

न्यूजीलैंड की संसद में एक महिला सांसद खुद की न्यूड तस्वीर लेकर पहुंची. उन्होंने तस्वीर को सबके सामने दिखाई. सांसद लॉरा मैक्ल्योर ने एक साहसिक और अनोखा कदम उठाते हुए संसद में अपनी एक ऐसी तस्वीर प्रदर्शित की जो AI की मदद से बनाई गई थी. यह तस्वीर उनकी कथित नग्न तस्वीर थी, लेकिन वास्तव में यह पूरी तरह फर्जी थी. इस कदम के जरिए लॉरा ने डीपफेक तकनीक के दुरुपयोग और इसके खतरों को उजागर करने की कोशिश की है.

लॉरा मैक्ल्योर ने संसद में अपनी बात रखते हुए कहा, यह मेरी नग्न तस्वीर है, लेकिन यह असली नहीं है. इसे बनाने में मुझे पांच मिनट से भी कम समय लगा. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि डीपफेक तकनीक का उपयोग करके किसी की भी फर्जी तस्वीर बनाना कितना आसान है और यह समाज, खासकर युवाओं के लिए कितना बड़ा खतरा बन सकता है. 

सोशल मीडिया पर लॉरा का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो संदेश में लॉरा ने अपनी मंशा को और स्पष्ट किया. उन्होंने कहा, "मैं संसद के अन्य सदस्यों का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर खींचना चाहती थी. डीपफेक तकनीक का दुरुपयोग लोगों को मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए किया जा रहा है. खासकर हमारे युवा, जिन्हें इसकी वजह से गंभीर नुकसान उठाना पड़ रहा है." उन्होंने जोर देकर कहा कि तकनीक अपने आप में कोई समस्या नहीं है लेकिन इसका गलत इस्तेमाल चिंता का विषय है. इसके लिए तत्काल कानूनी ढांचा तैयार करने की जरूरत है.

कानून की मांग 

लॉरा मैक्ल्योर ने संसद में अपनी बात रखते हुए गैर-सहमति से बनाए गए डीपफेक कंटेंट के वितरण को अपराध घोषित करने वाले कानून की वकालत की. उन्होंने कहा कि तकनीक के इस दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त नियम और दंड का प्रावधान जरूरी है. उनकी इस पहल को न्यूजीलैंड की एसीटी पार्टी ने भी समर्थन दिया है. पार्टी का कहना है कि तकनीक का विकास अपरिहार्य है, लेकिन इसके गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए कानूनी उपाय आवश्यक हैं.