menu-icon
India Daily

IPL 2025 Final: खिताबी जंग से पहले बेंगलुरु को लगा बड़ा झटका, फिल सॉल्ट फाइनल से हुए बाहर!

IPL 2025 Final: पंजाब के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले बेंगलुरु को बड़ा झटका लगा है और स्टार बल्लेबाज फिल सॉल्ट के बाहर होने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में बेंगलुरु के लिए अब फाइनल की राह आसान नहीं होने वाली है.

Phil Salt
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला शुरू होने से कुछ घंटे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लगा है. उनके स्टार सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट के फाइनल में खेलने पर संदेह है. यह खबर RCB के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले इस खिताबी मुकाबले में सॉल्ट का योगदान बेहद अहम माना जा रहा था. 

ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल से ठीक एक दिन पहले RCB की प्रैक्टिस सेशन के दौरान फिल सॉल्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद नहीं थे. हालांकि, कुछ खिलाड़ी आखिरी प्रैक्टिस सेशन छोड़कर अपनी तैयारी अकेले करना पसंद करते हैं, लेकिन सॉल्ट की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि सॉल्ट अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए घर लौट गए हैं. RCB ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

फिल सॉल्ट का शानदार प्रदर्शन

फिल सॉल्ट इस सीजन में RCB के सबसे चमकते सितारों में से एक रहे हैं. उन्होंने 12 मैचों में 387 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 175.90 और औसत 35 से ऊपर रहा. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने RCB को कई मैचों में शानदार शुरुआत दिलाई. सॉल्ट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पंजाब के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अहम हथियार थी, लेकिन अब उनकी अनुपस्थिति ने RCB की रणनीति पर सवालिया निशान लगा दिया है.

RCB के सामने नई चुनौती

सॉल्ट के अलावा, RCB का एक और खिलाड़ी जैकब बेथेल भी इंटरनेशनल ड्यूटी के कारण फाइनल में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में, सॉल्ट के न खेलने की स्थिति में RCB को अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव करना पड़ सकता है. टीम के पास बैकअप के रूप में टिम सीफर्ट मौजूद हैं, जो सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं.

इसके अलावा, अनुभवी भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी मौका मिल सकता है. हालांकि, सॉल्ट की जगह भरना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि उनकी आक्रामक शैली ने RCB की बल्लेबाजी को एक अलग स्तर पर पहुंचाया था.

Topics