menu-icon
India Daily

Mirzapur News: मालिक की जान बचाने के लिए कोबरा सांप से भिड़ गया कुत्ता, दोनों की हो गई मौत

कुत्ते के मालिक राणा सिंह ने बताया कि कोबरा सांप उनके चहार दीवारी के अंदर पहुंच गया, जिसे देखते ही उसके पालतू कुत्ते बादल ने उसपर हमला कर दिया. दोनों की लड़ाई करीब 10-15 मिनट तक चली

Kanhaiya Kumar Jha
Mirzapur News: मालिक की जान बचाने के लिए कोबरा सांप से भिड़ गया कुत्ता, दोनों की हो गई मौत
Courtesy: Gemini AI

Mirzapur News: यूपी के जनपद मिर्ज़ापुर से एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है. यहां एक कुत्ते ने अपने मालिक की जान बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी, जिसे सुनार लोग कुत्ते हतप्रभ हैं. जी हां, अपने मालिक की जान बचाने के लिए कुत्ता कोबरा सांप से भिड़ गया. इस भिड़ंत में सांप ने 3 बार कुत्ते को डसा. हालांकि इस लड़ाई में कुत्ते और सांप दोनों की मौत हो गई, लेकिन कुत्ते ने मरते दम तक अपनी मालिक की जान बचा ली. अब ये घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

10-15 मिनट तक चली दोनों की लड़ाई, दोनों की हुई मौत

दरअसल, बबुरा गांव में सोमवार की शाम घर में घुसे कोबरा सांप से कुत्ता भिड़ गया. कुत्ते के मालिक राणा सिंह ने बताया कि कोबरा सांप उनके चहार दीवारी के अंदर पहुंच गया, जिसे देखते ही उसके पालतू कुत्ते बादल ने उसपर हमला कर दिया. दोनों की लड़ाई करीब 10-15 मिनट तक चली. कुत्ते ने परिवार को सुरक्षित करने के लिए कोबरा सांप को घर से खींचकर बाहर निकाल लिया. इसी दौरान सांप ने को डस लिया. कुत्ते ने सांप को तो मार डाला, लेकिन जहर फैलने से उसकी भी मौत हो गई. वफादार कुत्ते के मरने से परिवार के लोग दुखी हैं. उन्होंने कहा कि बादल उनके परिवार के सदस्य जैसा था. 

क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी ये घटना

बहरहाल ये घटना अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. लोग कुत्ते की वफ़ादारी की मिसाल दे रहे हैं. कुत्तों के बारे में कहा जाता है कि वो बहुत वफादार होता है और समय-समय पर इसका उदाहरण भी देखने को मिलता है. अब यूपी के जनपद मिर्ज़ापुर से जिस तरह से कुत्ते की वफ़ादारी का हैरतअंगेज मामला सामने आया है उसने फिर से ये साबित कर दिया है कि कुत्तों को सबसे वफादार जानवर क्यों कहा जाता है.