menu-icon
India Daily

ऑनलाइन गेमिंग में बर्बाद होने के बाद चुरा रहा था गहने, मां ने देखा तो उतारा मौत के घाट फिर की ये घिनौनी हरकत

मां को मौत के घाट उतारने के बाद कलयुगी बेटे ने पुलिस के चंगुल से बचने की हरसंभव कोशिश की. उसने अपने घरवालों को बताया कि कुछ बदमाशों ने मां की हत्या कर दी है और उसे उसका पीछा कर रहे हैं, जिससे उसकी भी जान खतरे में है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Theft Incident Concept Image
Courtesy: X

Lucknow News: लखनऊ से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. इस वारदात को जिस किसीने भी सुना वो दंग रह गया. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन गेमिंग की लत की वजह से आरोपी युवक कर्ज के जाल में फंस गया था. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने जनपद फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है. 

जानकारी के मुताबिक,  बाबू खेड़ा यादव गांव में 20 वर्षीय युवक निखिल यादव उर्फ ​​गोलू ने 3 अक्टूबर को लखनऊ में अपनी 45 वर्षीय मां रेशमा यादव की कथित तौर पर हत्या कर दी, जब उसने उसे गहनों और नकदी की चोरी करते हुए पकड़ लिया था. युवक ऑनलाइन बेटिंग एप के लत की वजह से क़र्ज़ में था और उसे चुकाने के लिए वो गहनों और नकदी की चोरी कर रहा था. 

पहले पेंचकस से गर्दन पर किया वार, फिर सिर पर पटक दिया सिलिंडर 

युवक ने जिस बेरहमी से मां की हत्या की, उसे सुनकर लोग हैरानी जता रहे हैं. जानकारी के मुताबिक युवक ने पहले पेंचकस से मां की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए, जिसके बाद उसने पेंचकस से सीने पर भी वार किए. इससे भी जब कलयुगी बेटे का मन नहीं भरा तो उसने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए सर पर सिलिंडर पटक दिया, जिससे महिला की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी. 

पुलिस से बचने के लिए घरवालों को किया गुमराह 

मां को मौत के घाट उतारने के बाद कलयुगी बेटे ने पुलिस के चंगुल से बचने की हरसंभव कोशिश की. उसने अपने घरवालों को बताया कि कुछ बदमाशों ने मां की हत्या कर दी है और उसे उसका पीछा कर रहे हैं, जिससे उसकी भी जान खतरे में है. हालांकि पुलिस जांच में आरोपी युवक का झूठ बेनकाब हो गया पुलिस ने आरोपी को जनपद फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है.