menu-icon
India Daily

उत्तर प्रदेश में अगले 6 दिन तक आंधी-तूफान मचाएगा कहर! 60 जिलों में जारी हुआ अलर्ट

Uttar Pradesh News: मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम के चलते तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. कई जगहों पर गुरुवार को ओले भी गिरे, जिससे खेतों और फसलों को हल्का नुकसान भी हुआ है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttar Pradesh Rain Alert
Courtesy: X

Uttar Pradesh Rain Alert: उत्तर प्रदेश की झुलसाती गर्मी से बेहाल लोगों के लिए मई की शुरुआत राहत की फुहारें लेकर आई है. जहां बीते कुछ दिनों तक तापमान 40 डिग्री के पार जा पहुंचा था, वहीं अब बारिश ने लोगों को चैन की सांस लेने का मौका दिया है. गुरुवार रात से ही वेस्ट यूपी के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट बदला और तेज आंधी, बिजली की गड़गड़ाहट और मूसलाधार बारिश ने गर्मी के कहर को थाम दिया.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, संभल और बुलंदशहर समेत कई इलाकों में सुबह से ही तेज हवाएं और बारिश देखने को मिलीं. मौसम विभाग के अनुसार, इन बदलावों के चलते तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. कई जगहों पर गुरुवार को ओले भी गिरे, जिससे खेतों और फसलों को हल्का नुकसान भी हुआ है.

60 जिलों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने राज्य के 60 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि यह मौसम का मिजाज अगले 6 मई तक बना रह सकता है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारश और बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है. साथ में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. 

सावधानी बरतें 

जिन जिलों में खास सावधानी बरतने की जरूरत है उनमें लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, वाराणसी, झांसी, ललितपुर, सोनभद्र, मऊ, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर और गाजीपुर जैसे इलाके शामिल हैं. इन इलाकों में लोगों को खुले में ना निकलने और बिजली चमकते समय सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.