Delhi Rain: दिल्ली की सफदरजंग ऑर्ब्जवेट्री ने पिछले 24 घंटों के दौरान 77 मिमी बारिश दर्ज की है जो मई महीने में सबसे ज्यादा बारिश है. 24 मई 1976 को 60 मिमी बारिश का रिकॉर्ड बनाया गया था. इस हफ्ते बारिश, गरज और धूल भरी आंधी आने की संभावना है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन घंटों में शहर की प्राइमरी ऑर्ब्जवेट्री सफदरजंग वेदर स्टेशन ने 77 मिमी बारिश दर्ज की. लोधी रोड में 78 मिमी, पालम में 30 मिमी, नजफगढ़ में 19.5 मिमी और पीतमपुरा में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली में पूरे दिन और बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में काफी गिरावट आने की उम्मीद है. इस बीच, इससे शहर में ट्रैफिक की काफी समस्या हुई जिसके चलते लोग ऑफिस जाने के लिए भी लेट हो गए. वीकेंड के लिए आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार, 8 मई तक शहर में बारिश होगी. इस दौरान आंधी-तूफान की भी उम्मीद है.
#Safdarjung observatory of #Delhi recorded 77 mm #Rain during the last 24 hours which is highest rainfall in the month of May. The record was 60 mm on May 24th in 1976. More rain thunderstorms and #duststorms are expected during the week. #delhirain @SkymetWeather @JATINSKYMET
— Mahesh Palawat (@Mpalawat) May 2, 2025Also Read
बता दें कि दिल्ली में एक जगह छत गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. यह इलाका सफदरजंग से करीब 40 किलोमीटर दूर था. इस हादसे में एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. बता दें कि द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खरखरी नाहर गांव में एक ट्यूबवेल के ऊपर टेम्पररी छत बनाई गई थी.
पुलिस के अनुसार, मलबे के नीचे अजय की पत्नी ज्योति (26 वर्ष) और उनके तीन बच्चे थे. पुलिस और दमकल विभाग ने चारों को बाहर निकाला. फिर उन्हें जाफरपुर कलां के आरटीआर अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया. अजय को मामूली चोटे आई हैं.