menu-icon
India Daily

ट्रेन से उतरते समय पीछे से दिया धक्का, प्लेटफॉर्म पर गिरा युवक, अस्पताल में भर्ती

कानपुर से रविवार को वृंदावन दर्शन के लिए आए एक युवक को ट्रेन से उतरते समय पीछे से भीड़ का धक्का लगने के कारण प्लेटफॉर्म पर गिरकर बेहोश हो गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Mathura train acciden
Courtesy: x

कानपुर से रविवार को वृंदावन दर्शन के लिए आए एक युवक को ट्रेन से उतरते समय पीछे से भीड़ का धक्का लगने के कारण प्लेटफॉर्म पर गिरकर बेहोश हो गया. युवक को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

यह घटना दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद हुई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि कानपुर के गिरसी निवासी राजकुमार जब ट्रेन से उतर रहे थे. तभी पीछे से अचानक भीड़ का दबाव महसूस हुआ और वह गिरकर प्लेटफॉर्म पर बेहोश हो गए. इस दौरान उनके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं. राजकुमार ने बाद में बताया कि हादसे के समय उनका मोबाइल फोन और पैसे भी गायब हो गए थे.

अस्पताल में इलाज और मोबाइल फोन की तलाश

राजकुमार को घटना के तुरंत बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जीआरपी अधिकारी ने बताया कि उनके लापता मोबाइल फोन को खोजने की कोशिश की जा रही है. इस दुर्घटना के बाद मथुरा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है.

महाकुंभ के दौरान सुरक्षा बढ़ाई गई

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद मथुरा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था में सुधार किया गया है. महाकुंभ के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि के कारण रेलवे और जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं. जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने आधी रात को स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने यात्रियों को अफवाहों से बचने और जल्दीबाजी न करने की सलाह दी.

भीड़ नियंत्रण के लिए कड़े उपाय

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेन में चढ़ाने के लिए जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस के अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है. जीआरपी प्रभारी सिंह ने बताया कि मथुरा जंक्शन पर भीड़ नियंत्रण के लिए 20 से अधिक कांस्टेबल तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा, “हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं, ताकि दिल्ली में हुई घटना जैसी कोई घटना न हो.”