menu-icon
India Daily

प्रयागराज में दिनदहाड़े ईंट से हमला कर युवक की हत्या, CCTV में कैद हुई घटना; गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

Prayagraj Murder Case: प्रयागराज में रवेंद्र पासी की दिनदहाड़े ईंट-पत्थर से हत्या हुई. हत्या के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान में जुटी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Body India daily
Courtesy: Pinterest

Prayagraj: प्रयागराज में दिनदहाड़े एक 40 वर्षीय रवेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू के सिर पर ईंट मार कर उसकी हत्या कर दी गई, वह संदिवा पर रोडवेज बस के ड्राइवर था. जिससे बाद इलाके में तनाव फैल गया. घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीम सराय मुंडेरा के पास सोमवार दोपहर हुई. रवेंद्र किसी काम से मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप गए था, तभी वहां दूसरे समुदाय के कुछ युवकों के साथ पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. झगड़ा बढ़ने पर मारपीट और पथराव शुरू हो गया और अंत में रवेंद्र पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया.

जख्मी रवेंद्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना से परिजनों और स्थानीय लोगों में गुस्सा और शोक फैल गया. मंगलवार को मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जीती रोड पर शव रखकर सड़क जाम किया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने वाहनों में तोड़फोड़ की और हंगामा किया.

पुरानी रंजिश का लगाया आरोप 

स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुस्साए लोगों को शांत करने की कोशिश की. इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय ने बताया कि घटना की जांच चल रही है और आरोपी पक्ष दूसरे समुदाय के बताए जा रहे हैं. इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का आरोप लगाया जा रहा है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हमलावरों ने रवेंद्र पर ईंट-पत्थर से हमला किया. इससे साबित होता है कि यह हत्या योजनाबद्ध और बेरहमी से की गई थी. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था और समाज में व्याप्त तनाव पर सवाल खड़ा कर दिया है. घरवालों और स्थानीय लोगों का गुस्सा इस बात का संकेत है कि पुरानी रंजिश और समुदायिक मतभेद कभी-कभी हिंसक घटनाओं को जन्म दे सकते हैं. प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और जांच में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसे मामलों में समय पर रोकथाम नहीं की गई तो भविष्य में और भी हिंसक घटनाओं का खतरा बन सकता है. पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और हर संभावित हिंसा को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी है.