menu-icon
India Daily

दिवाली की खुशियों में पसरा मातम, नोएडा में 20 साल के शिवा ने पटाखे पर ग्लास रख लगाई आग; उड़े चिथड़े, दर्दनाक मौत

Noida Diwali Accident: उत्तर प्रदेश के नोएडा में दिवाली के दिन पटाखा फोड़ते समय 20 वर्षीय युवक शिवा की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब उसने पटाखे पर स्टील का ग्लास लास रख दिया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Noida Diwali Accident
Courtesy: GEMINI (प्रतिकात्मक)

Noida Diwali Accident: दिवाली का त्योहार रोशनी, खुशियों और उत्साह का प्रतीक होता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के नोएडा में इस बार यह पर्व एक परिवार के लिए मातम बन गया. थाना सेक्टर-63 के छिजारसी कॉलोनी में 20 वर्षीय युवक शिवा, जो अपने परिवार के साथ दिवाली मना रहा था, पटाखा फोड़ते समय गंभीर हादसे का शिकार हो गया. जैसे ही उसने स्टील के गिलास को पटाखे पर रखा, तेज धमाके के साथ गिलास फट गया और इसके टुकड़े शिवा के शरीर में जा धंस गए. गंभीर चोट लगने के कारण उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

यह घटना न केवल परिवार के लिए त्रासदी है, बल्कि पूरे इलाके में दिवाली की खुशियों को मातम में बदल गई. थाना सेक्टर-63 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अधिक ब्लीडिंग के कारण युवक की मौत हुई. पुलिस ने कहा कि मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. दिवाली के दिन ऐसी घटनाएं सुरक्षा के महत्व को उजागर करती हैं, क्योंकि पटाखों और आतिशबाजी के गलत उपयोग से छोटे-छोटे हादसे भी जानलेवा साबित हो सकते हैं.

हादसे की पूरी कहानी

मीडिया  रिपोर्ट्स की मानें तो नोएडा के सेक्टर-63 में शिवा ने पटाखा फोड़ने से पहले स्टील का गिलास उसके ऊपर रखा. धमाके के साथ गिलास फट गया और टुकड़े उसके शरीर में घुस गए. गंभीर चोटों के कारण उसकी मृत्यु हो गई.

परिजन घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.

दिवाली के दिन अन्य हादसे

दिवाली के दिन कई अन्य घटनाएं भी सामने आईं. कुछ बच्चों की आंखों में चोटें आईं, वहीं आग लगने की घटनाओं ने भी शहर के कई हिस्सों में डर और चिंता फैला दी.

प्रशासन और जागरूकता

पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से आगाह किया है कि सुरक्षित दूरी पर पटाखा फोड़ें और बच्चों की देखरेख करें. साथ ही, कानूनी कार्रवाई के माध्यम से ऐसे हादसों को रोकने की कोशिश की जा रही है.