menu-icon
India Daily

फैक्ट्री से 802 किलो 'जहरीला' खोया किया बरामद, Video देख इस दिवाली मिठाई को कह देंगे NO!

Uttar Pradesh Video: उत्तर प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिसमें एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 802 किलो सिंथेटिक खोवा जब्त किया. मिलावटी खाद्य सामग्री को नष्ट कर दिया गया है. बता दें, आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Fake Khoya Viral Video
Courtesy: X

Fake Khoya Viral Video: त्योहारों के मौसम में कुछ दुकानदार मुनाफे के लिए मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने पारा इलाके में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 802 किलो सिंथेटिक खोवा जब्त किया. सिंथेटिक खोवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न पाउडर भी जब्त किए गए. पारा थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिलावटी खाद्य सामग्री को नष्ट कर दिया गया है.

सहायक खाद्य आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने बताया कि एक गोपनीय शिकायत के आधार पर पारा के आदर्श विहार कॉलोनी स्थित दीपक कुमार उर्फ ​​गोलू के घर पर छापा मारा गया. 202 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर, 65 किलो कॉर्न स्टार्च, 505 किलो संदिग्ध सफेद पाउडर, 60 किलो माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर और हाइड्रो पाउडर जब्त किया गया. इन सामग्रियों से सिंथेटिक खोवा बनाया जा रहा था. मौके से 802 किलो सिंथेटिक खोवा भी जब्त किया गया.

बेचा जा रहा था मिलावटी खोवा

आरोपी दीपक के मुताबिक, वह दो महीने से मिलावटी खोवा तैयार कर रहा था. इससे उसे काफी मुनाफा हो रहा था. वह ठाकुरगंज खोया मंडी में नकली खोवा बेच रहा था. एफएसडीए की टीम को जानकारी मिली है कि कई अन्य लोग भी इसी तरह खोवा तैयार कर बाजार में बेच रहे हैं. तलाश जारी है.

कई अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी

जांच दल ने टेढ़ी पुलिया खोया मंडी समेत कई बाजारों में छापेमारी की. 15 नमूने जांच के लिए भेजे गए. मॉल स्थित गुप्ता स्वीट हाउस और राजाजीपुरम स्थित न्यू कमल स्वीट्स समेत चार प्रतिष्ठानों में कई खामियां पाई गईं. एफएसडीए ने सभी को नोटिस जारी कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं.

यहां करें शिकायत

सहायक खाद्य आयुक्त ने बताया कि शहर में कहीं भी अगर कोई मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचता है तो आम जनता भी शिकायत कर सकती है. टोल-फ्री नंबर 18001805533 पर कॉल करें. सूचना देने वाले की सभी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी.