menu-icon
India Daily

Lakhimpur: 'मैं तो कल से तेल लगा रहा हूं', पहले दरोगा अब CO ने धमकाया, पुलिस कस्टडी में हुई मौत पर हंगामा, Video वायरल

Lakhimpur Kheri News Video: लखीमपुर खीरी के मझगईं थाना क्षेत्र के हुलासीपुरवा गांव के गैंगस्टर रामचंद्र की मौत के बाद बुधवार को परिजनों ने उनकी मांगों के पूरा होने पर शव का अंतिम संस्कार किया. मंगलवार को परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Lakhimpur Kheri DEATH IN POLICE CUSTODY Video CO and SI Viral Video watch
Courtesy: Social Media

Lakhimpur Kheri News Video: गैंगस्टर के आरोपी रामचन्द्र मौर्य की कथित पुलिस पिटाई के कारण मौत के बाद, उनके परिजनों को समझाने के लिए पहुंचे सीओ पीपी सिंह का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया है. इस वीडियो में सीओ ने परिजनों से कहा, "न तो पूरा थाना निलंबित होगा, न कोतवाली, और न ही उन्हें 30 लाख रुपये मिलेंगे." इससे पहले मंगलवार को दरोगा और परिवारवालों के बीच जमकर बहुस हुई थी. दरोगा ने कहा था कि पूरे गांव को हत्या के आरोप में जेल भेंजूगां. उसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

"सबको जेल भेंजूगा"

इस पहले मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ था. परिजनों ने चक्का जाम करने की कोशिश की थी. जिस दौरान मझगई थाने के दरोगा का वीडियो वायरल हुआ था. मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक मझगईं दयाशंकर द्विवेदी और ग्रामीणों के बीच जमकर बहस हुई. उन्होंने कहा कि पूरे गांव पर हत्या का मुकदमा लिखूंगा और सबको जेल भेजूंगा. 

दरोगा के बाद CEO का वीडियो वायरल

रामचंद्र मौर्य की सोमवार को पुलिस की हिरासत में मौत हो गई थी, जिसका आरोप उनके परिवारवाले पुलिस की पिटाई पर लगा रहे हैं. इसके बाद, मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया. परिवारवालों का कहना है कि रामचंद्र की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. वहीं पुलिस का कहना है कि छापेमारी के दौरान रामचंद्र मौर्य भाग रहे थे और इसी दौरान हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. पुलिस का यह भी कहना है कि रामचंद्र शराब तस्करी में शामिल था

रामचंद्र मौर्य के परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि पिटाई के कारण उनकी मौत हुई है. अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार परिवार वालों ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिए जाने पर अंतिम संस्कार कर दिया है. दो दिन से वह अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे.  परिजन दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.  सीओ पीपी सिंह ने मंगलवार रात परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनका बयान विवादों में आ गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला है.