Kanpur Captain Sudhir Yadav: गुजरात के पोरबंदर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए कानपुर के कैप्टन सुधीर यादव को उनकी पत्नी और पटना में न्यायिक जज आवृत्ति नैथानी ने भावुक विदाई दी है. जब कैप्टन सुधीर का पार्थिव शरीर कानपुर पहुंचा, तो उनकी पत्नी ने उनके पास एक चिट्ठी रखकर कहा, 'सुधीर, इसे पढ़ जरूर लेना. तुमने जो देश सेवा के लिए किया, हमें तुम पर गर्व है.'
आवृत्ति नैथानी ने अपने शहीद पति को अंतिम विदाई देते हुए कहा, 'सुधीर, हमें तुम पर गर्व है. तुम्हारे बिना हमारी जिंदगी अधूरी हो गई है. ये खालीपन कभी भर नहीं सकेगा. तुम हमेशा के लिए हमें रुला गए. लेकिन जहां भी हो, अपना ख्याल रखना.' यह नजारा इतना भावुक था कि वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं.
कैप्टन सुधीर यादव और आवृत्ति नैथानी की शादी को सिर्फ 10 महीने ही हुए थे. उत्तराखंड की रहने वाली आवृत्ति, इस समय पटना में न्यायिक जज के रूप में तैनात हैं. पति से बिछड़ने के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है. आवृत्ति ने बताया कि वह शनिवार को पोरबंदर में सुधीर से मिली थीं और फिर पटना लौट आई थीं. रविवार को उन्हें यह दुखद सूचना मिली कि उनके पति अब इस दुनिया में नहीं रहे.
कैप्टन सुधीर के परिवार में सेना से जुड़ने की एक परंपरा है. उनके पिता पूर्व सैनिक हैं और बड़े भाई भारतीय वायुसेना में अधिकारी हैं. सुधीर के चाचा ने बताया कि वह बेहद हंसमुख और मेहनती थे. उन्होंने कहा, 'सुधीर हमेशा अपनी नौकरी और ट्रेनिंग को लेकर उत्साहित रहता था. उसने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया.'
बीते रविवार को पोरबंदर में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में कैप्टन सुधीर यादव समेत तीन लोग शहीद हो गए. हादसे की खबर मिलते ही कानपुर के श्याम नगर स्थित उनके घर में शोक की लहर दौड़ गई. परिवार, रिश्तेदार और परिचित उनके घर पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना और कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
सुधीर के परिवार और सभी लोगों ने उनकी शहादत पर गर्व जताया. उन्होंने कहा कि सुधीर ने देश सेवा करते हुए अपना बलिदान दिया है, और उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी.