menu-icon
India Daily

यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी में हुई गैंगस्टर की मौत, CO के विवादित बयान से मचा बवाल, अखिलेश यादव ने भाजपा को लपेटा

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक पीपी सिंह को विवादित बयान सुनाई देते हुए सुना जा सकता है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
CO VIRAL
Courtesy: X

Gangster dies in police custody Lakhimpur Kheri : यूपी के लखीमपुर खीरी में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक पीपी सिंह को विवादित बयान सुनाई देते हुए सुना जा सकता है. 

वायरल वीडियो में पीपी सिंह कहते हुए सुनाई देते हैं: “ना तो मझगई थाना सस्पेंड हो, ना निघासन थाना सस्पेंड हो, ना तुझे 30 लाख रुपए दें. तेरे पे जितने दिन रखना है, रख ले डेडबॉडी को. हम यहां से जा रहे हैं.' इस बयान ने जनता के बीच आक्रोश फैला दिया है. 

परिजनों के आरोप

मृतक रामचंद्र मौर्य के परिजन पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस की पिटाई के बाद रामचंद्र की मौत हुई थी.  मृतक के परिवारवालों ने शव का अंतिम संस्कार रोक रखा है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

पुलिस का बयान

पुलिस के मुताबिक रामचंद्र मौर्य शराब तस्करी में लिप्त था. घटना वाले दिन, पुलिस छापेमारी कर रही थी.  इस दौरान रामचंद्र ने भागने की कोशिश की, जिससे उसे हार्ट अटैक आया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई.  पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि रामचंद्र की मौत उनकी पिटाई से हुई है. 

अभी तक कोई कार्रवाई नहीं

मामला तूल पकड़ता जा रहा है, लेकिन अभी तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. परिजनों ने धरना जारी रखते हुए सरकार और प्रशासन से न्याय की मांग की है. 

अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी

इस मुद्दे पर अब समाजवादी पार्टी के सुप्रियों अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने वायरल होते इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'भाजपा हृदयहीन पार्टी है'.