Gangster dies in police custody Lakhimpur Kheri : यूपी के लखीमपुर खीरी में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक पीपी सिंह को विवादित बयान सुनाई देते हुए सुना जा सकता है.
वायरल वीडियो में पीपी सिंह कहते हुए सुनाई देते हैं: “ना तो मझगई थाना सस्पेंड हो, ना निघासन थाना सस्पेंड हो, ना तुझे 30 लाख रुपए दें. तेरे पे जितने दिन रखना है, रख ले डेडबॉडी को. हम यहां से जा रहे हैं.' इस बयान ने जनता के बीच आक्रोश फैला दिया है.
#PPS पीपी सिंह CO का #वीडियो_वायरल !!🤔
— Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) January 8, 2025
📍"ना तो मझगई थाना सस्पेंड हो, ना निघासन थाना सस्पेंड हो, ना तुझे 30 लाख रुपए दें। तेरे पे जितने दिन रखना है, रख ले डेडबॉडी को। हम यहां से जा रहे हैं"#लखीमपुर_खीरी में पुलिस पिटाई से एक व्यक्ति रामचंद्र मौर्य की मौत का आरोप परिजन लगा रहे… pic.twitter.com/8mhQBpg6DJ
परिजनों के आरोप
मृतक रामचंद्र मौर्य के परिजन पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस की पिटाई के बाद रामचंद्र की मौत हुई थी. मृतक के परिवारवालों ने शव का अंतिम संस्कार रोक रखा है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पुलिस का बयान
पुलिस के मुताबिक रामचंद्र मौर्य शराब तस्करी में लिप्त था. घटना वाले दिन, पुलिस छापेमारी कर रही थी. इस दौरान रामचंद्र ने भागने की कोशिश की, जिससे उसे हार्ट अटैक आया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि रामचंद्र की मौत उनकी पिटाई से हुई है.
अभी तक कोई कार्रवाई नहीं
मामला तूल पकड़ता जा रहा है, लेकिन अभी तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. परिजनों ने धरना जारी रखते हुए सरकार और प्रशासन से न्याय की मांग की है.
अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी
इस मुद्दे पर अब समाजवादी पार्टी के सुप्रियों अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने वायरल होते इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'भाजपा हृदयहीन पार्टी है'.
भाजपा हृदयहीन पार्टी है। pic.twitter.com/ffI98Sbsds
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 8, 2025