भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने लोकसभा में राहुल गांधी की जाति क्या पूछ ली, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर कैसे किसी की जाति पूछ सकते हैं. आप जाति कैसे पूछ सकते हैं. जाति कैसे पूछोगे तुम. अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस पर पलटवार किया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर अखिलेश यादव जिस तरह श्री राहुल गांधी की जाति पूछने पर उखड़े, उससे वह नेता कम, बल्कि गांधी परिवार के दरबारी ज्यादा लगे. 2027 में 2017 दोहराएंगे.' केशव मौर्य को बार-बार अखिलेश यादव मोहरा बुलाते हैं, अब केशव मौर्य ने उन्हें कांग्रेस परिवार का सीधे दरबारी ही बना दिया. अखिलेश यादव और राहुल गांधी की मित्रता पर भी उन्होंने सवाल खड़ा कर दिया.
यूपी में 'मोहरा-दरबारी' पर जंग
उत्तर प्रदेश की सियासत में मोहरा और दरबारी पर ही सियासी जंग छिड़ी है. अखिलेश यादव, कभी केशव मौर्य को दिल्ली की वाईफाई का पासवर्ड बताते हैं, कभी आलाकमान का मोहरा बताते हैं. ऐसा वे योगी आदित्यनाथ और उनके बीच चल रहे कथित कोल्ड वार को लेकर कहते हैं. केशव मौर्य हर बार अखिलेश यादव को घेरते हुए कहते हैं कि अखिलेश यादव, कांग्रेस के मोहरा हैं और वे उन्हीं के इशारों पर नाच रहे हैं.
कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जिस तरह श्री राहुल गांधी की जाति पूछने पर उखड़े, उससे वह नेता कम, बल्कि गांधी परिवार के दरबारी ज़्यादा लगे।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 31, 2024
2027 में 2017 दोहरायेंगे।
अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया. उन्होंने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि जिनकी जाति का पता नहीं है वो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर के इस बयान पर जमकर हंगामा बरपा. विपक्षी नेताओं ने एक सुर में उनके इस बयान की आलोचना की है.