IND vs SL 3rd T20I: हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं...ये डायलॉग यूं ही नहीं बना. इसमें जीवन का पूरा सार छिपा है. जब हम हार से हारते नहीं, लगातार जीतने की कोशिश करते रहते हैं तो हमारी जीत निश्चित होती है. इसका मतलब ये है कि हम तब तक नहीं हारते, जब तक हम हार नहीं मान लेते..31 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम ने कुछ ऐसा ही किया. टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया आखिर तक लड़ी और हारी हुई बाजी को जीत में तब्दील कर दिया. जीत के हीरो रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने अपनी जादुई स्पिन गेंदबाजी से मैच का रुख पलटा और श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन लाए.
रिंकू और सूर्या के कमाल का ही नतीता रहा कि भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका का उसी के घर में क्लीन स्वीप कर दिया. पहले दो मैच हार चुकी श्रीलंका ने सीरीज को 2-1 से पूरा कराने का मन बना लिया था, लेकिन सूर्या और रिंकू आखिर में खड़े हुए और मैच में अंतिम की 12 गेंदों यानी कि आखिरी 2 ओवर में 9 रन नहीं बनने दिए.
मैच का हाल
दरअसल, भारत ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 137 रन किए थे. श्रीलंका ने बढ़िया शुरुआत की थी. पहला विकेट 58 रन पर गिरा. दूसरा विकेट 110 रन पर. यहां से श्रीलंका को 28 गेंदों पर 28 रन चाहिए थे. लगा कि श्रीलंका आसानी से मैच जीत लेगी, क्योंकि 8 विकेट हाथ में थे. यहीं से मैच पलटने लगा. भारत ने कसी हुई गेंदबाजी की. अब आखिरी के 2 ओवरों में यानी 12 गेंदों पर 9 रन चाहिए थे और श्रीलंका के हाथ में पूरे 6 विकेट थे.
हारी हुई बाजी कैसे जीता भारत?
श्रीलंका को आखिरी 12 गेंदों पर जब 9 रन चाहिए थे तो यह मैच उसकी मुट्ठी में था. लेकिन कहावत है कि जब तक आखिरी गेंद पड़ ना जाए, तब तक खेल खत्म नहीं होता. इस मैच में यही कहावत एक बार फिर सच हुई. आखिर के 2 ओवरों में जो कुछ भी घटा उससे दुनिया हैरान है, क्योंकि जब श्रीलंका जीत की दहलीज पर था तो भारत के नए कप्तान साहब सूर्यकुमार यादव ने गेंद रिंकू सिंह को थमा दी, रिंकू पार्ट टाइम स्पिनर हैं, जिन्हें इससे पहले कभी गेंदबाजी करते नहीं देखा गया था, वो 19वां ओवर डालने आए.
New death bowlers in town 😎🫡#SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia | @rinkusingh235 @surya_14kumar pic.twitter.com/WG1hvAkl5h
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 31, 2024
सूर्या का प्लान सफल, रिंकू ने सबको चौंकाया
19वें ओवर में रिंकू को गेंदबाजी कराने के पीछे का प्लान किसका था? ये अब तक क्लीयर नहीं है, लेकिन सूर्या का यह प्लान काम कर गया. कुसल परेरा जैसे मंझे हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज के सामने रिंकू सिंह ने दिलेरी दिखाई और पहली गेंद डॉट निकाली. दूसरी गेंद पर परेरा का विकेट ले लिया. फिर अगली 3 गेंदों पर रिंकू ने सिर्फ 3 रन दिए. आखिरी गेंद पर रमेश मेंडिस का शिकार किया. उन्होंने कुल 3 रन देकर 2 विकेट लिए. अब बारी थी आखिरी ओवर की.
Game-changing batting ✅
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 30, 2024
Game-changing bowling ✅@surya_14kumar bhau mann la 👏🙇♂️#SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia #SuryakumarYadav pic.twitter.com/5G3PESMVY9
20वें ओवर में कप्तान सूर्या छा गए
20वें ओवर में श्रीलंका को 6 रन चाहिए थे. 4 विकेट हाथ में थे. अभी काम अधूरा था. सूर्या ने दबाव में कमाल की गेंदबाजी की. जिसे देख क्रिकेट फैंस क्या खुद टीम इंडिया के खिलाड़ी भी सरप्राइज हो गए. सूर्या ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया, दूसरी गेंद पर विकेट निकाला. फिर तीसरी गेंद पर महीश तीक्षणा का भी विकेट ले लिया. यहां लगा कि सूर्या हैट्रिक ले सकते हैं, लेकिन असिका फर्नांडों ने 1 रन ले लिया. 5वीं गेंद पर डेब्यटेंट विक्रमासिंघे ने 2 रन लिए. आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे, विक्रमासिंघे ने 2 रन दौड़ लिए. जिससे मैच टाई होकर सुपर ओवर में गया.
सुपर ओवर में फिर जीत गया भारत
अब बारी सुपर ओवर की थी. जिसमें भारतीय टीम ने कामयाबी हासिल की. भारत की ओर से सुपर ओवर डालने आए वाशिंगटन ने पहली 4 गेंदों पर 2 विकेट गिरा दिए. फिर भारत को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे, सूर्या ओपनिंग में आए और पहली गेंद पर चौका लगा दिया. इस तरह मैच खत्म हुआ. सूर्या और रिंकू सिंह बाजीगर बनकर उभरे.