menu-icon
India Daily

मौसी की ननद के प्यार में डूबी भांजी, 5 साल से गुपचुप लड़ा रह थे इश्क; फिर जो हुआ जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

कानपुर के जाजमऊ में 19 वर्षीय युवती अपनी मौसी की ननद के साथ घर से फरार हो गई. परिजनों के अनुसार, दोनों का पांच साल से प्रेम संबंध था.15 दिन पहले आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद उन्हें मिलने से रोका गया था, जिसके बाद दोनों ने भागने का फैसला किया.

princy
Edited By: Princy Sharma
Kanpur News
Courtesy: Pinterest

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे मोहल्ले में हलचल मचा दी है. जाजमऊ इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय युवती अपनी मौसी की ननद के साथ घर से फरार हो गई. परिजनों का दावा है कि दोनों युवतियों के बीच पिछले पांच साल से प्रेम संबंध थे और जब परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया, तो दोनों ने घर से भाग जाने का फैसला कर लिया.

पीड़िता की बड़ी बहन, जिसके साथ वह बचपन से रह रही थी, उन्होंने बताया कि रेलबाजार निवासी मौसी की ननद अक्सर उनके घर आती थी और कई-कई दिनों तक वहीं रुकती थी. दोनों युवतियां घंटों तक कमरे में अकेले समय बिताया करती थीं. लगभग 15 दिन पहले परिवार ने उन्हें कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था, जिसके बाद उनके मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी गई थी.

दोनों घर से हुईं फरार

हालांकि, बीते शुक्रवार शाम को 19 वर्षीय युवती अचानक घर से गायब हो गई. परिजनों ने पहले आसपास और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. तभी उन्हें पता चला कि रेलबाजार वाली युवती भी उसी दिन से लापता है. शक गहराने पर परिजनों ने जाजमऊ थाने में शिकायत दर्ज कराई.

अपहरण का मामला दर्ज

थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 19 वर्षीय युवती के परिजनों की शिकायत पर रेलबाजार की युवती पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों के जाने के संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही दोनों के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी निकाली जा रही है.

इस पूरे घटनाक्रम के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई है. दोनों युवतियों के प्रेम प्रसंग की चर्चा हर ओर हो रही है, और परिवार इस स्थिति से हैरान और शर्मिंदा है. पुलिस की टीमें अब दोनों की तलाश में जुट गई हैं.