ENG vs IND 5th Test: लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सामने 374 रनों का विशाल लक्ष्य है. यह लक्ष्य भले ही मुश्किल लग रहा हो लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उनकी टीम को खुली चेतावनी दी है.
टंग का कहना है कि उनकी टीम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है और 'बैजबॉल' की आक्रामक शैली के साथ मैदान पर उतरेगी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 13.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं.
इंग्लैंड ने इस सीरीज में पहले टेस्ट में लीड्स में 371 रनों का लक्ष्य हासिल कर अपनी ताकत दिखाई थी. जोश टंग ने तीसरे दिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह लीड्स जैसा ही लग रहा है. हमारी बल्लेबाजी इकाई बहुत सकारात्मक और रोमांचक है. हमें भरोसा है कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. हमारे पास मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है. हम 374 रन चेज करने की पूरी कोशिश करेंगे."
इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर यह है कि उनके स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स कंधे की चोट के कारण इस मैच में बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. इससे इंग्लैंड को नौ विकेट के साथ ही 324 रनों का पीछा करना होगा. फिर भी टंग ने हार नहीं मानी और कहा कि उनकी टीम इस चुनौती के लिए तैयार है.
जोश टंग इस सीरीज में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने सिर्फ तीन टेस्ट में 19 विकेट लिए, जिसमें ओवल टेस्ट में पांच विकेट भी शामिल हैं. टंग ने अपनी गेंदबाजी के बारे में कहा, "यह सीरीज मेरे लिए उतार-चढ़ाव भरी रही. पहले दिन मेरा पहला ओवर अच्छा नहीं था लेकिन मैंने उसे भुलाकर वापसी की. मेरे लिए सबसे जरूरी है कि मैं अपनी टीम के लिए विकेट लूं और हमें जीत की स्थिति में लाऊं." उनकी गेंदबाजी ने भारत की दूसरी पारी को 396 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.