Honeymoon Murder Case Rerun: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सभी को हैरान कर दिया है. 35 साल की संगीता देवी को अपने बॉयफ्रेंड अनिल शुक्ला उर्फ विवेक (27) के साथ मिलकर अपने पति कन्नन कुमार (48) की हत्या करने और शव को राप्ती नदी में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जोड़ा 18 साल पहले प्रेम विवाह के बाद एक साथ रह रहा था और उनका 12 साल का बेटा भी है.
पुलिस के मुताबिक, संगीता ने अपने प्रेमी अनिल के साथ मिलकर 2 जून 2025 को कन्नन की हत्या की. उसने कन्नन को श्रावस्ती के विभूति नाथ मंदिर से लौटते समय जहरीला प्रसाद खाने को दिया. इसके बाद दोनों ने बेहोश कन्नन को बलरामपुर के कोडारी के पास 25 फीट ऊंचे पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया. हत्या के बाद संगीता ने 5 जून को ढेबरुआ थाने में कन्नन की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और तीन दिन तक अनिल के साथ यात्रा करती रही.
कन्नन के 12 साल के बेटे ने पुलिस को बताया, 'पापा मम्मी और अनिल अंकल के साथ बाहर गए थे, लेकिन केवल मम्मी ही लौटीं.' कन्नन के भाई बाबू लाल को दंपति के तनावपूर्ण रिश्तों के कारण कुछ गड़बड़ होने का शक था. उन्होंने संगीता पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की. पुलिस ने संगीता के मोबाइल लोकेशन की जांच की, जो 2 जून को कन्नन के पास पाया गया. जब संगीता से इस सबूत पर सवाल किया गया, तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे पाई.
लगातार पूछताछ के बाद संगीता टूट गई और उसने हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया, 'हमने मंदिर यात्रा के दौरान उसे जहर दिया. कोडारी पुल पर रुककर हमने उसे नदी में फेंक दिया.' शोहरतगढ़ के सर्किल ऑफिसर सुजीत राय ने बताया कि संगीता और अनिल की मुलाकात पांच साल पहले एक ट्रेन यात्रा के दौरान हुई थी. उनका प्रेम-संबंध गहराता गया और अनिल अक्सर संगीता के घर आने लगा. कन्नन को शक हुआ, लेकिन संगीता ने इसे दोस्ती बताकर टाल दिया. आखिरकार, दोनों ने कन्नन को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
10 जून को कन्नन का शव राप्ती नदी में 1.5 किलोमीटर नीचे कंकाल के रूप में मिला. कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की गई. पुलिस ने बाबू लाल की शिकायत पर संगीता और अनिल को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को जेल भेज दिया गया है. सर्किल ऑफिसर राय ने कहा, 'यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी. संगीता ने जांच को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ी गई.'