Shefali Jariwala Car Collections: टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ. लगभग 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली शेफाली, न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी खूब चर्चा में रहती थीं.
शेफाली जरीवाला का स्टाइल और क्लास उनके कार कलेक्शन में भी साफ नजर आता था. वह लग्जरी स्पोर्ट्स कारों की दीवानी थीं और उनके पास करोड़ों की पोर्श 718 बॉक्सस्टर जैसी शानदार कार भी थी, जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनके पति पराग त्यागी के साथ उन्हें अक्सर इस कार में देखा जाता था.
पोर्श 718 बॉक्सस्टर एक परफॉर्मेंस बेस्ड कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार है जो टेक्नोलॉजी, स्पीड और स्टाइल का परफेक्ट मेल है. यह कार दो वेरिएंट्स में आती है-2.0 लीटर और 2.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर बॉक्सर इंजन के साथ. यह इंजन 300 से 350 हॉर्सपावर तक की ताकत जनरेट कर सकता है.
इस कार की स्पीड भी बेहद खास है. यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 4.2 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 270+ किमी प्रति घंटा तक जाती है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड PDK ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है.
इस कार में मिलने वाले एडवांस फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं. इसमें पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट (PASM) और पोर्श स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (PSM) सिस्टम दिए गए हैं जो इसे मुश्किल परिस्थितियों में भी बैलेंस बनाए रखते हैं.
इसके अलावा यह कार नॉर्मल, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस ड्राइविंग मोड्स के साथ आती है. स्पोर्ट्स क्रोनो पैकेज इसमें रेसिंग जैसी ड्राइविंग का अनुभव देता है. इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन, USB और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी यह कार टॉप क्लास है. इसमें चार एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, पार्क असिस्ट, और ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे जरूरी सुरक्षा उपाय शामिल हैं. साथ ही LED हेडलाइट्स और DRLs इसकी लुक्स और विजिबिलिटी को और बेहतर बनाते हैं.
पोर्श 718 बॉक्सस्टर सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि एक स्टेटस सिंबल मानी जाती है. इसकी स्पीड, क्लास और आराम का मेल बहुत कम गाड़ियों में देखने को मिलता है. शेफाली जरीवाला जैसी सेलेब्रिटीज के पास इस कार का होना यह दर्शाता है कि वह अपने स्टाइल और क्लास को लेकर कितना सजग थीं.