menu-icon
India Daily
share--v1

डॉ. राजेद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के उद्घाटन में पहुंचेंगे सीएम योगी-CJI, जानें कहां है समारोह

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई चंद्रचूड़ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे, वहीं अतिविशिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

auth-image
India Daily Live
Dr. Rajedra Prasad National Law University

Dr. Rajedra Prasad National Law University Inauguration Ceremony: प्रयागराज में डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का उद्घाटन शुक्रवार यानी 16 फरवरी 2024 को होना तय हुआ है. इसका उद्घाटन समारोह AMA (इलाहाबाद मेडिकल ऐसोसिएशन) के ऑडिटोरियम में किया जा रहा है जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई चंद्रचूड़ और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले हैं.

कार्यक्रम को लेकर जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार अतिविशिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई चंद्रचूड़ और कई अन्य मशहूर हस्तियां भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी. 

ये हस्तियां भी होंगी कार्यक्रम में शरीक

इस कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज मिश्रा बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल होंगे. वहीं उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

कार्यक्रम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय मनोज कुमार गुप्ता,  उत्तर प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा व बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री मनन कुमार मिश्रा तथा  माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं माननीय उच्चतम न्यायालय दिल्ली के माननीय न्यायाधीशगण भी उपस्थित रहेंगे.

यह भी देखें