menu-icon
India Daily
share--v1

तीन साल में SSC SI में सबसे कम आवेदन, भर्ती में इजाफा फिर भी कम हुआ छात्रों का इंटरेस्ट

SSC SI: एसएससी एसआई की भर्ती परीक्षा में इस बार आवेदकों की संख्या पिछले तीन साल के मुकाबले सबसे कम रही है.

auth-image
India Daily Live
SSC

SSC SI: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा निकाली गई एसआई की भर्ती के लिए पिछले तीन सालों में इस बार बहुत कम आवेदन हुए हैं. इस बार करीब 7,34,157 उम्मीदवारों ने ही आवेदन किया है. एसएससी दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में एसआई की भर्ती के लिए समय-समय पर भर्ती निकालती रहती है.

हिंदुस्तान टाइम्स ने राइट टू इनफार्मेशन के तहत सेंट्रल रीजन (यूपी और बिहार) के आवेदकों का नंबर मांगा था, जिसमें एसएससी ने ये जानकारी दी.

183 पर 1 कैंडीडेट

इस बार SSC ने 4,001 पदों के लिए भर्ती निकाली थी. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 मार्च थी. इस अवधि तक 7,34,157 उम्मीदवारों ने ही आवेदन किया था. यानी एक सीट के लिए 183 कैंडिडेट.

27 से 29 जून के बीच परीक्षा

पहले इन पदों के लिए 9 से 13 मई के बीच परीक्षा आयोजित होने वाली थी. लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया. अब एसएससी एसआई के पहले चरण की परीक्षा 27 से 29 जून के बीच होंगी. पिछली भर्ती के मुकाबले पोस्ट में बढ़ोतरी हुई  है. लेकिन आवेदकों की संख्या में कमी आई है.

साल 2023 में 1,876 पदों के लिए 8,27,602 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. और अंत में 1,601 उम्मीदवारों का चयन हुआ था. वहीं, साल 2022 में 4,300 पोस्ट के लिए 7.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.  

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!